ETV Bharat / state

जहानाबाद: कोरोना मरीज मिलने के बाद ACTION में जिला प्रशासन, किया गांव सील

लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. युद्धस्तर पर तैयारियां जारी हैं.

प्रशासन ने गांव किया सील
प्रशासन ने गांव किया सील
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 1:33 PM IST

जहानाबाद: जिले के मखदुमपुर प्रखंड के चंदूबीघा गांव में कोरोना संक्रमण मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. वहीं, गांव वालों के भी बाहर निकालने पर रोक लगा दी गई है.

दरअसल, जहानाबाद में कोरोना के अब तक 4 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है. संक्रमण की रोकथाम के लिए गया से जिले में आने वाली सड़क को भी सील कर दिया गया है. वहां बैरिकेटिंग कर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

jehanabad
संक्रमित इलाके में पुलिस तैनात

चारों ओर की सीमाएं सील
जानकारी के मुताबिक जहानाबाद की चारों तरफ से सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. बार्डर पर तैनात अधिकारी हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रख रहे हैं. प्रशासन के अनुसार बाहर से आने वाले लोग ही जहानाबाद में बीमारी फैला रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार लोगों के घर-घर जाकर उनका सर्वे कर रही है ताकि बाहर आने-जाने वालों की हिस्ट्री का पता लगाया जा सके.

प्रशासन ने की सहयोग की अपील
बता दें कि प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि चंदू बीघा गांव में मिले संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी दें, जिससे बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके. जिला प्रशासन ने सभी प्रतिनिधियों और समाजसेवियों से कहा है कि जितना संभव हो सके अपने आसपास रहने वाले गरीब-असहायों की मदद करें या तो उन्हें पंचायत में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दें. जिले में प्रशासन की ओर से 97 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.

जहानाबाद: जिले के मखदुमपुर प्रखंड के चंदूबीघा गांव में कोरोना संक्रमण मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. वहीं, गांव वालों के भी बाहर निकालने पर रोक लगा दी गई है.

दरअसल, जहानाबाद में कोरोना के अब तक 4 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है. संक्रमण की रोकथाम के लिए गया से जिले में आने वाली सड़क को भी सील कर दिया गया है. वहां बैरिकेटिंग कर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

jehanabad
संक्रमित इलाके में पुलिस तैनात

चारों ओर की सीमाएं सील
जानकारी के मुताबिक जहानाबाद की चारों तरफ से सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. बार्डर पर तैनात अधिकारी हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रख रहे हैं. प्रशासन के अनुसार बाहर से आने वाले लोग ही जहानाबाद में बीमारी फैला रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार लोगों के घर-घर जाकर उनका सर्वे कर रही है ताकि बाहर आने-जाने वालों की हिस्ट्री का पता लगाया जा सके.

प्रशासन ने की सहयोग की अपील
बता दें कि प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि चंदू बीघा गांव में मिले संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी दें, जिससे बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके. जिला प्रशासन ने सभी प्रतिनिधियों और समाजसेवियों से कहा है कि जितना संभव हो सके अपने आसपास रहने वाले गरीब-असहायों की मदद करें या तो उन्हें पंचायत में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दें. जिले में प्रशासन की ओर से 97 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.