जहानाबादः जिले में बालिका दिवस के मौके पर शुक्रवार को गांधी मैदान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं, जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बालिकाओं की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
![jehanabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jeh-balikadiwasparcyclereli-vis-byte-7208578_24012020134238_2401f_1579853558_784.jpg)
बालिका दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बालिका दिवस के मौके पर गांधी मैदान में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां एक तरफ लड़कियों ने रंगोली और नाटक में भाग लिया. वहीं, दूसरी तरफ साइकिल रैली में भी लड़कियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिसको जिलाधिकारी नवीन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से गांधी मैदान के लिए रवाना किया. इस रैली में काफी संख्या में बच्चियों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ेंः राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों ने दी कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि
बच्चियों को खूब पढ़ाए- डीएम
वहीं, जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि आज लड़कियां लड़कों से काफी आगे निकल चुकी है और विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रही है. अभिभावकों से अपील करते हुए नवीन कुमार ने कहा कि अपनी बच्चियों को खूब पढ़ाएं और सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाएं. जिससे बच्चियां लड़कों से पीछे नहीं रहे. आज के समय में लड़कियां लड़कों से काफी आगे निकल चुकी है. शिक्षा से लेकर खेलकूद के सभी क्षेत्रों में वे आगे हैं.