जहानाबादः जिले के नगर भवन में दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी नवीन कुमार ने दीप जलाकर किया. इस मौके पर जिला विधायक सूदय यादव, कई अधिकारी समेत छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे.
महोत्सव में शामिल हुए छात्र-छात्राएं
जिले में 2 दिन तक चलने वाले युवा महोत्सव में छात्र-छात्राओं की ओर से समूह गायन, लोकगीत, लघु नाटक की प्रस्तुति की जाएगी. प्रतियोगिता में जो भी छात्र-छात्राएं सफल होंगे, उन्हें आगे होने वाली प्रतियोगिता में स्थान मिलेगा. इस दौरान काफी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं महोत्सव में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- नालंदा: रालोसपा के कार्यक्रताओं का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा, सीएम का फूंका पुतला
रोजगार से संबंधित विषयों पर चर्चा
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि युवा महोत्सव से युवाओं के छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच देने का काम किया जा रहा है. महोत्सव में युवाओं के लिए सरकार की ओर से कौशल विकास योजनाओं के बारे में बताया गया. इस दौरान रोजगार से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई.