जहानाबादः राजधानी पटना में दिनदहाड़े बाकरगंज सर्राफा मंडी में 14 करोड़ रुपये के गहने लूट के बाद से राज्य भर के स्वर्ण कारोबारी आक्रोशित हैं. बिहार के अलग-अलग हिस्सों में स्वर्ण कारोबारी अलग-अलग तरीके से लूट के खिलाफ विरोध दर्ज करा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को जहानाबाद में आभूषण कारोबारियों ने 1 दिन का संकेतिक हड़ताल (Traders Protest in Jehanabad Against Gold Shop Loot In Bakargang) किया. स्थानीय आभूषण कारोबारियों ने इस दौरान कहा कि जब पटना में स्वर्ण कारोबारी सुरक्षित नहीं हैं तो राज्य अन्य हिस्सों में सुरक्षा का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
इन्हें भी पढ़ें- मुनाफे का कारोबार गिर गाय.. जिसके दूध से बढ़ती है इम्युनिटी.. जानिए इस देसी नस्ल के फायदे
ज्ञात हो कि 2 दिन पूर्व पटना के बाकरगंज में एसएस ज्वेलर्स की दुकान से अपराधियों ने बड़ी लूट की गई थी. इसी के खिलाफ जहानाबाद के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखने का आह्वान किया. दुकानदारों ने इस दौरान कहा कि जब पटना जैसे शहर में दिनदहाड़े लूट होती है और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुई है. ऐसे में जहानाबाद शहर में हमलोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं. सरकार और पुलिस प्रशासन जब तक इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक हम लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
एक अन्य स्वर्ण व्यवसायी ने कहा कि जिस तरह से बिहार में स्वर्ण व्यवसायियों से लगातार लूट और उनकी हत्याएं की जा रही है, इससे हम लोग काफी सहमे हुए हैं. अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और वे दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. कई स्वर्ण व्यवसायियों से रंगदारी की भी मांग की जा रही है.
व्यवसायियों ने आगे कहा कि बिहार में लगातार ऐसी घटनाएं घट रही है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि अपराधी पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं. अगर सरकार एवं प्रशासन अपराधियों पर लगाम नहीं लगाया तो हम व्यापारियों को इस राज्य से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेंगा.
इन्हें भी पढ़ें- नालंदा जहरीली शराब मामले की मुख्य आरोपी सुनीता देवी गिरफ्तार!
इन्हें भी पढ़ें-डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का दो टूक- 'किस बात का गुस्सा दिखा रहे VIP प्रमुख मुकेश सहनी'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP