जहानाबाद: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए डीएम नवीन कुमार ने 13 जुलाई से 17 जुलाई तक शर्तो के साथ जिले में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. डीएम ने अपील किया कि इस लॉकडाउन के अवधि में बाहर नहीं निकले. जरूरी कामों को लेकर ही बाहर आए और घरों में ही समय व्यतीत करें. अगर बाहर निकलते हैं तो मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें.
जिले में कोरोना एक्टिव केस है 268
इस संबंध में डीएम नवीन कुमार ने बताया कि जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोमवार से शुक्रवार यानी पांच दिनों तक जिले में सम्पूर्ण लॉक डाउन किया जायेगा. डीएम ने साफ तौर पर कहा कि जरूरी सेवाओं छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. बता दें कि अभी तक जिले में 317 कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिसमें 268 लोग ठीक हो चुके है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. अभी भी जिले में 48 केस एक्टिव है.