जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में कई महंगे सामानों और आभूषणों की चोरी (Theft In Jehanabad) कर ली गई. रामानंद कॉलोनी स्थित घर में मकान मालिक की बेटी किराया लेने पहुंची थी. तब जाकर उसने खुद के कमरे में दूसरा ताला लगा देखा. जब वह ताले को तोड़कर घर के अंदर गई, तब देखा कि हमारे घर में चोरों ने काफी सामानों के साथ आभूषण की चोरी कर ली है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि करीब 6 से 7 लाख रुपये के सामानों की चोरी की गई है.
ये भी पढ़ें-Motihari Crime: मोतिहारी में डकैतों का तांडव, महिला वार्ड सदस्य को घायल कर लूटे लाखों के गहने और रुपये
"पटना से यहां घर का किराया लेने पहुंचे तभी देखा कि हमारे घर में चोरी की गई है. सभी महंगे सामान उठाकर चोर फरार हो गए. मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है".-तनु कश्यप, मकान मालिक की बेटी.
खाली मकान में चोरों की करतूत: शहर के रामानंद कॉलोनी में बंद घरों में चोरों ने ताला तोड़कर लगभग तीन लाख के जेवरात समेत ₹6 लाख रुपये मूल्य के संपत्ति की चोरी कर ली. किराया लेने आई मकान मालिक जयराम शर्मा की बेटी ने बताया कि सभी परिवार पटना में रहते हैं. यहां पर घर में ताला लगाकर हम सभी लोग पटना चले गए थे. जब गुरुवार को किराया लेने के लिए आई तब देखा कि मेरे दरवाजे का ताला तोड़कर दूसरा ताला लगा हुआ है. जब वह मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर गई तब देखकर दंग रह गई. उसने बताया कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है. कई महंगे जेवरात समेत कई कीमती सामानों की भी चोरों की गई है. सूचना मिलने के बाद नगर थाने पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.