ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव ने कहा, मांझी के बयान को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं मीडिया वाले - महागठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है

पूर्व आरजेडी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव की पांचवीं पुण्यतिथि पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Paid Tribute To Mundrika Singh) जहानाबाद पहुंचे. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब जब भाजपा हारती है तो हिन्दू-मुसलमान करती है. भाजपा की ये पुरानी आदत है. महागठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है और जीतन राम मांझी जी के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 6:44 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 7:05 PM IST

जहानाबाद : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जब-जब भाजपा हारती है तो हिन्दू-मुसलमान करती है. भाजपा की ये पुरानी आदत है. महागठबंधन पूरी तरह से मजबूत है. जीतन राम मांझी के बयान को मीडिया गलत तरीके से पेश कर रहा है. पूर्व आरजेडी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव की पांचवीं पुण्यतिथि पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Paid Tribute To Mundrika Singh) जहानाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने मुंद्रिका सिंह को उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.

तेजस्वी यादव

यह भी पढे़ें : फैलते डेंगू पर बिहार सरकार असंवेदनशील, डिप्टी सीएम टूर कर रहे CM राजनीति चमकाने में लगे: सुशील मोदी

गठबंधन में कोई टकराव नहीं है: पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन में कोई टकराव नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी एक साथ होकर काम कर रहे हैं. गठबंधन काफी मजबूत है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हम सरकार में है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में नियुक्त पत्र बांट रहे है. लोगों को नौकरियां दे रहे है. तो देखा देखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 75 हजार लोगों को नियुक्त पत्र दे रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी, सुरेंद्र यादव, आलोक मेहता समेत कई विधायक मौजूद रहे.

कार्यक्रम स्थल से की समीक्षा बैठक : कार्यक्रम के समापन के बाद सभा स्थल पर ही जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एक समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट और एक्टिव रहने के साथ साथ कई निर्देश दिए. पूर्व मंत्री मुंद्रिका सिंह यादव की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर जहानाबाद के नौरू खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव शिरकत करने आए और इस कार्यक्रम में जीतन राम मांझी भी मौजूद थे.

"वह राजद के एक सच्चे कार्यकर्ता थे. आज हम यहां उनके पांचवीं पुण्यतिथि में शामिल हुए हैं. उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनसे राजद के लोगों को काफी कुछ सीखने का मौका मिला वह जहां भी जिस पद पर भी रहे पूरी ईमानदारी और लगन के साथ कार्य किया था. राजद पार्टी की ऊंचाई पर ले जाने का कार्य किया था"-तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री

यह भी पढे़ें : मुंद्रिका सिंह यादव की 5वीं पुण्यतिथि, जहानाबाद में तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि

जहानाबाद : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जब-जब भाजपा हारती है तो हिन्दू-मुसलमान करती है. भाजपा की ये पुरानी आदत है. महागठबंधन पूरी तरह से मजबूत है. जीतन राम मांझी के बयान को मीडिया गलत तरीके से पेश कर रहा है. पूर्व आरजेडी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव की पांचवीं पुण्यतिथि पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Paid Tribute To Mundrika Singh) जहानाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने मुंद्रिका सिंह को उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.

तेजस्वी यादव

यह भी पढे़ें : फैलते डेंगू पर बिहार सरकार असंवेदनशील, डिप्टी सीएम टूर कर रहे CM राजनीति चमकाने में लगे: सुशील मोदी

गठबंधन में कोई टकराव नहीं है: पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन में कोई टकराव नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी एक साथ होकर काम कर रहे हैं. गठबंधन काफी मजबूत है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हम सरकार में है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में नियुक्त पत्र बांट रहे है. लोगों को नौकरियां दे रहे है. तो देखा देखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 75 हजार लोगों को नियुक्त पत्र दे रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी, सुरेंद्र यादव, आलोक मेहता समेत कई विधायक मौजूद रहे.

कार्यक्रम स्थल से की समीक्षा बैठक : कार्यक्रम के समापन के बाद सभा स्थल पर ही जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एक समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट और एक्टिव रहने के साथ साथ कई निर्देश दिए. पूर्व मंत्री मुंद्रिका सिंह यादव की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर जहानाबाद के नौरू खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव शिरकत करने आए और इस कार्यक्रम में जीतन राम मांझी भी मौजूद थे.

"वह राजद के एक सच्चे कार्यकर्ता थे. आज हम यहां उनके पांचवीं पुण्यतिथि में शामिल हुए हैं. उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनसे राजद के लोगों को काफी कुछ सीखने का मौका मिला वह जहां भी जिस पद पर भी रहे पूरी ईमानदारी और लगन के साथ कार्य किया था. राजद पार्टी की ऊंचाई पर ले जाने का कार्य किया था"-तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री

यह भी पढे़ें : मुंद्रिका सिंह यादव की 5वीं पुण्यतिथि, जहानाबाद में तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि

Last Updated : Oct 24, 2022, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.