जहानाबादः जिले में डूबने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में एक किशोर पोखर में डूब गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. पीएससी ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घोसी थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल घोसी थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव का रहने वाला 10 वर्षीय मयूर कुमार करमा पर्व को लेकर देवली गांव स्थित पोखर से झार लाने गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पोखर में जा गिरा. जिसके बाद उसे संभलने का मौका नहीं मिला और डूबता चला गया.
पोखर के आसपास मौजूद लोग किशोर को डूबता देख चिल्लाने लगे. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे बाहर निकाला गया. फिर आनन-फानन में घोसी पीएससी पहुंचा गया. जहां जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्रशासन से मुआवजे की मांग
घटना की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पूर्व विधायक राहुल शर्मा ने जिला प्रशासन से आपदा प्रबंधक के तहत मुआवजा देने की मांग की है.