जहानाबाद: कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन में सबसे ज्यादा तकलीफ दैनिक रोजगार करने वाले मजदूरों को हो रही है. इनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसको लेकर कई सामाजिक संस्था मदद करने के लिए आगे आ रही हैं. इसी को देखते हुए घोषी थाना क्षेत्र की लखावर पंचायत में हुजरा गांव के अनिल कुमार नाम के शिक्षक गरीबों की मदद के लिए आगे आए हैं.
40 लोगों में अनाज वितरण
शिक्षक ने अपनी मां की सहायता से 40 लोगों को सूखा अनाज वितरण किया है. जैसे-जैसे लॉकडाउन की तिथि बढ़ती जा रही है. कई समाजसेवी भी आगे आकर गरीबों की मदद कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक द्वारा यह कार्य किए जाने से काफी लोग खुश हैं. लोगों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में कोई भी हम लोग की सुधि लेने नहीं आता है.
शिक्षक ने की लोगों की मदद
इस विपदा की घड़ी में शिक्षक ने जो मदद की है वह कभी भुलाई नहीं जा सकती है. समाज को इस शिक्षक से सीख लेने की जरूरत है. इस विपदा की घड़ी में संपन्न लोग को आगे आना चाहिए और ग्रामीण क्षेत्रों में जो भूखा है उसे अपने अस्तर से राशन उपलब्ध कराएं. इससे बड़ा नेक काम कुछ नहीं हो सकता.