जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Married Woman Dies In Suspicious Condition ) हो गई है. घटना जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के खैरु मठिया गांव की है. घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला की पहचान मालती देवी के रूप में हुई है.
पढ़ें- स्कॉर्पियो की डिमांड नहीं हुई पूरी तो महिला को जिंदा जलाया
ससुराल वाले घर छोड़कर फरार: मायके वालों का आरोप है कि महिला की शादी 10 साल पहले खैरु मठिया पर गांव निवासी सुमंत कुमार से हुआ था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद महिला को कोई संतान नहीं हुआ. इसको लेकर ससुराल वाले महिला को अकसर प्रताड़ित करते रहते थे. कई बार महिला के साथ मारपीट की घटना भी हुई है. बुधवार को संतान नहीं होने के कारण गुस्साए ससुराल वालों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से नेवारी के पुआल में छुपा दिया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल: इस घटना की सूचना मृतक के मायके वाले परिवार को लग गई. जैसे ही मृतक के मायके वालों को यह सूचना मिली थी की उनकी बेटी के ससुराल वालों ने हत्या कर दिया है. वह आनन-फानन बेटी के ससुराल पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर शव खोज कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है.मृतक के ससुराल वाले घटना को अंजाम देकर घर से फरार हो गए हैं. इस सिलसिले में मृतक के ससुराल वालों पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.
"पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की हत्या है या आत्महत्या लेकिन मृतक के मायके वाले ससुराल वालों का हत्या का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कर रहे हैं. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा." :- हरिशंकर कुमार, एएसपी, जहानाबाद