जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में विशेष निगरानी विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. विशेष निगरानी विभाग की टीम ने बिहार पुलिस भवन निर्माण में पोस्टेड असिस्टेंट इंजीनियर अब्दुल करीम को 50 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया (Assistant Engineer arrested in Jehanabad) है. असिस्टेंट इंजीनियर ने कांट्रैक्टर सुनील कुमार से पेंडिंग बिल के एवज में घूस की मांग की थी. जिसकी शिकायत के बाद निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें- घूसखोर इंजीनियर निकला धनकुबेर, पटना के ठिकाने पर छापेमारी, सुबह 8 लाख घूस लेते हुआ था गिरफ्तार
घूस लेते सहायक अभियंता गिरफ्तार: निगरानी विभाग की टीम ने पुलिस भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अब्दुल करीम को 50 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार जहानाबाद शहर के पुराने थाना परिसर में महिला थाना का नया भवन, जो कि बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग की तरफ से बनाए जा रहा था, उस भवन के निर्माण में ढलाई का बिल पास करने के लिए सहायक अभियंता ने कॉन्ट्रैक्टर से घूस की मांग की थी.
अभियंता को गिरफ्तार कर पटना ले गई टीम: कॉन्ट्रैक्टर ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की, शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम मामले की जांच की, जिसके बाद निगरानी विभाग ने कार्रवाई की. निगरानी की टीम ने सहायक अभियंता को 50 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तर कर लिया. सहयाक अभियंता को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ लेकर पटना ले गई.
ये भी पढ़ें- सेना पेंशन कार्यालय में सीनियर ऑडिटर घूस लेते गिरफ्तार