जहानाबाद: इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल हो जाने से छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामला जिले के ओकरी ओपी क्षेत्र के गंधार गांव का है. बताया जा रहा है कि इस गांव एक छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल हो गया था. इससे वो काफी परेशान था. परिजनों ने बताया कि गुरुवात के रात से वो घर से गायब था. शुक्रवार के सुबह ग्रामीणों ने खेत में एक युवक की शव पेड़ में लटका हुआ देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर पेड़ में लटके शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.