जहानाबाद: जिले के मखदुमपुर क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. रेलवे ट्रैक पर फंसे ट्रैक्टर को स्टाफ स्पेशल ट्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. वहीं इस घटना में ट्रैक्टर का ड्राइवर बाल-बाल बच गया.
जानकारी के अनुसार पटना से गया प्रतिदिन स्टॉफ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन रोज की तरह गुरुवार को भी पटना से गया के लिए आ रही थी. मखदुमपुर के नेर हॉल्ट के हरनई गांव के पास गलत रास्ते से एक शख्स बालू लदे ट्रैक्टर को रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. तभी ट्रैक्टर ट्रैक पर ही फंस गया. इसी बीच स्टाफ स्पेशल ट्रेन आ गई. ट्रेन को आते देख ड्राईवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया और ट्रेन, ट्रैक्टर से टकरा गई. इससे ट्रैक्टर कई टुकड़ों में बंट गया.
घटना से ट्रेन में भी आई खराबी
काफी मशक्क के बाद रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक से ट्रैक्टर को हटाया. वही इस हादसे में ट्रेन में भी तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद पटना से आए दूसरे इंजन के सहारे ट्रेन को मखदुमपुर स्टेशन लाया गया, जहां ट्रेन की खराबी को ठीक किया जा रहा है.।