ETV Bharat / state

Jehanabad Crime News: नशे में कर रहा था हंगामा, बेटे ने पुलिस को बुलाकर पकड़वाया - जहानाबाद क्राइम न्यूज

कहा जाता है, कि जब बेटा बिगड़ जाता है तो बाप उसे सुधारने का प्रयास करता है. लेकिन जहानाबाद में इसके उल्ट देखने को मिला है. एक बेटे ने शराबी बाप को सुधारने का प्रयास किया. बाप नहीं सुधरा तो बेटे ने पुलिस बुलाकर शराब के नशे में गिरफ्तार करा दिया. पढ़ें, पूरी खबर.

Jehanabad Crime News
Jehanabad Crime News
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 7:03 PM IST

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में शराबी पिता से परेशान होकर उसके ही बेटे ने पुलिस को फोन कर गिरफ्तार करा दिया. मामला मकनपुर गांव का है. रविवार को पुलिस को फोन आता है कि शराब के नशे में एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है. पुलिस बिना देर किए मकनपुर गांव पहुंचती है. वहां संजीव कुमार नामक व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेंः Liquor ban in Bihar: शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस की नजर राज्य से बाहर बैठे माफिया पर, अबतक 29 गिरफ्तार

पुलिस को दी सूचनाः पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो पता चला इसकी शिकायत करनेवाला और नहीं संजीव कुमार का बेटा था. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने पिता के कारनामे से उब चुका था. लाख समझाने के बाद भी शराब पीना नहीं छोड़ रहे थे. इसको लेकर अक्सर घर में कलह होती थी. उसके पिता संजीव अक्सर शराब पीकर आते और हंगामा करते थे. इससे परेशान होकर उसने पुलिस को फोन कर बुला लिया.

उत्पाद विभाग का अभियानः जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार शराब कारोबारी एवं शराबियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलया जा रहा है. रविवार को भी उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें 8 शराब कारोबारी और एक शराबी को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के पास से 50 लीटर देसी भी शराब बरामद की गयी है. गिरफ्तार किये गये लोगों में 6 महिला एवं तीन पुरुष हैं.

पुलिस कर रही कार्रवाईः बिहार में साल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद अवैध तरीके से शराब की खरीद-बिक्री का सिलसिला थम नहीं रहा है. बिहार पुलस के आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल अब तक पांच लाख लीटर अंग्रेजी शराब जब्त हो चुकी है. शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस के साथ मद्य निषेध की टीम लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है.

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में शराबी पिता से परेशान होकर उसके ही बेटे ने पुलिस को फोन कर गिरफ्तार करा दिया. मामला मकनपुर गांव का है. रविवार को पुलिस को फोन आता है कि शराब के नशे में एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है. पुलिस बिना देर किए मकनपुर गांव पहुंचती है. वहां संजीव कुमार नामक व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेंः Liquor ban in Bihar: शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस की नजर राज्य से बाहर बैठे माफिया पर, अबतक 29 गिरफ्तार

पुलिस को दी सूचनाः पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो पता चला इसकी शिकायत करनेवाला और नहीं संजीव कुमार का बेटा था. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने पिता के कारनामे से उब चुका था. लाख समझाने के बाद भी शराब पीना नहीं छोड़ रहे थे. इसको लेकर अक्सर घर में कलह होती थी. उसके पिता संजीव अक्सर शराब पीकर आते और हंगामा करते थे. इससे परेशान होकर उसने पुलिस को फोन कर बुला लिया.

उत्पाद विभाग का अभियानः जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार शराब कारोबारी एवं शराबियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलया जा रहा है. रविवार को भी उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें 8 शराब कारोबारी और एक शराबी को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के पास से 50 लीटर देसी भी शराब बरामद की गयी है. गिरफ्तार किये गये लोगों में 6 महिला एवं तीन पुरुष हैं.

पुलिस कर रही कार्रवाईः बिहार में साल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद अवैध तरीके से शराब की खरीद-बिक्री का सिलसिला थम नहीं रहा है. बिहार पुलस के आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल अब तक पांच लाख लीटर अंग्रेजी शराब जब्त हो चुकी है. शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस के साथ मद्य निषेध की टीम लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.