जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में मखदुमपुर बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने 6 लोगों (six people Injured crushed by Scorpio in Jehanabad) को रौंदा दिया. घटना के बाद इलाज के लिए सभी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के तत्परता के कारण स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक फरार हो गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः जहानाबाद में ऑटो से टक्कर में बाइक सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
शराब के नशे में था चालकः स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो आ रहा था और सड़क के किनारे कुछ लोग चल रहे थे, तभी स्कॉर्पियो ने 6 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण सभी लोग घायल हो गए. पुलिस स्कॉर्पियो को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घायल व्यक्ति के परिजन का कहना है कि स्कॉर्पियो के चालक शराब के नशे में था, जिसके कारण ये घटना हुई है. इस वाहन के मालिक मखदुमपुर बाजार के ही निवासी बताए जाते हैं.
"तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो आ रहा था और सड़क के किनारे कुछ लोग चल रहे थे, तभी स्कॉर्पियो ने 6 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण सभी लोग घायल हो गए. सभी का इलाज चल रहा है, चार की हालत गंभीर है"- परिजन
ये भी पढ़ेंः छपरा: दो अलग-अलग सड़क हादसे में मछली विक्रेता समेत 2 की मौत