जहानाबाद: स्वास्थ विभाग बेहतर सुविधा को लेकर कई दावे करता है, लेकिन जिले के सदर अस्पताल की कमियां हमेशा उजागर हो जाती है. कभी डॉक्टरों की कमी रहती है, तो कभी डॉक्टर समय पर नहीं आते हैं. इस वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
अस्पताल में मरीजों को परेशानी
जहानाबाद सदर अस्पताल में मरीज सुबह 8 बजे के पहले अस्पताल पहुंच जाते हैं. लेकिन, अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और उनके समय पर नहीं आने की वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अस्पताल में मौजूद एक मरीज ने बताया कि वो दांत के इलाज के लिए पिछले 2 दिनों से अस्पताल का चक्कर काट रहा है, लेकिन डॉक्टर की गैरमौजूदगी के कारण उसका इलाज नहीं हो पाया. वहीं, कुछ मरीजों को दवा की कमी के कारण बाहर से भी दवाई खरीदनी पड़ती है.
अधिकारियों को दी गई सूचना
इस मामले को लेकर सिविल सर्जन विजय कुमार ने कहा कि अस्पताल में 58 डॉक्टरों की जरूरत है, जहां सिर्फ 30 डॉक्टर ही कार्यरत हैं. यहां कर्मचारियों की भी कमी है. इन्हीं कारणों से मरीजों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: सामूहिक निकाह में 8 जोड़ों ने थामे एक-दूजे के हाथ