जहानाबाद: जहानाबाद शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सेल टैक्स विभाग द्वारा विभिन्न कोचिंग संस्थाओं में छापा मारा गया. कोचिंग संस्थाओं के कागजात को सेल टैक्स के कर्मचारियों द्वारा जांच की गयी. अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद अगर टैक्स चोरी का मामला सामने आया कोचिंग संस्थाओं पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः IT रेड पर बोले तेजस्वी यादव- 'डर गई है BJP, 2024 तक यही सब होगा'
कोचिंग संस्था ने जीएसटी नंबर नहीं लियाः सेल टैक्स के अधिकारियों ने बताया कि जहानाबाद जिले में बड़ी संख्या में कोचिंग संस्था चल रही है. लेकिन किसी भी कोचिंग संस्था द्वारा जीएसटी नंबर नहीं लिया गया है. इससे प्रतीत होता है कि कोचिंग संस्था टैक्स की चोरी कर रहे हैं. इसी के आधार पर कोचिंग संस्था पर छापा मारा गया है. इनके सारे कागजात को जांच की जा रही है. सेल टैक्स के पदाधिकारी ने बताया कि मिश्रा फिजिशियन क्लासेस कोचिंग पर छापा मारा और इनकी सारी कागजात इस जांच की जा रही है. जैसे ही कोचिंग संचालन को यह बात की जानकारी हुई इस सेल टैक्स वालों द्वारा छापा मारा जा रहा है, कई कोचिंग संस्था बंद कर फरार हो गये.
सरकार को टैक्स नहीं दे रहेः इस कोचिंग संस्था के संचालक ने बताया कि लगभग 1000 बच्चे इस कोचिंग में विभिन्न शिफ्ट भी पढ़ाई करते हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी नंबर नहीं लिया है. इसके लिए अप्लाई करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि कोचिंग संस्थाओं द्वारा कोचिंग चला कर पैसे की कमाई कर रहे हैं, लेकिन सरकार को टैक्स नहीं दे रहे हैं. इसी के खिलाफ इन लोगों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.