जहानाबादः जिले के धरनाई पंचायत के मुखिया अजय सिंह यादव की शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए बात हुई. जिसमें उन्होंने पंचायत में कोरोना को लेकर किए जा रहे काम और लॉकडाउन की जानकारी ली. साथ ही पीएम ने मुखिया अजय सिंह यादव को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित
पीएम से बात होने के बाद मुखिया अजय सिंह यादव का उत्साह और भी बढ़ गया है. पीएम के दिए सुझावों पर अमल करते हुए उन्होंने पंचायत में कोरोना को लेकर किए जा रहे कामों की समीक्षा ली और साथ ही लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित किया.
सुझावों पर काम शुरू
मुखिया अजय सिंह यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री से बात करके उनका मनोबल काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से गांव के लोगों को बचाने के लिए पीएम ने मार्गदर्शन किया है. प्रधानमंत्री के सुझावों पर काम शुरू कर दिया गया है. गांववालों को कोरोना को लेकर जागरूक किया जा रहा है.
जांच के लिए बुलाई गई मेडिकल टीम
अजय सिंह यादव ने बताया कि पंचायती राज विभाग के निर्देश पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जगह-जगह साथ ही ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है. गांव में दो गज की दूरी मेंटेन की जा रही है. साथ ही लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम को बुलाया गया है.
हकीकत का जायजा
ईटीवी भारत की टीम ने धरनाई पंचायत में पहुंचकर लोगों से स्थिति जानने के लिए हकीकत का जायजा लिया. पंचायत में मौजूद डॉ. रीना वर्मा ने बताया कि तीन दिनों तक यहां लोगों की जांच की जाती है. लोगों की स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं को हल किया जाता है. इसमें मुखिया अजय यादव से काफी सहयोग मिलता है.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
वहीं, मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया अजय सिंह यादव ने हमारे गांव का काफी विकास किया है. गांव में अभी कोरोना वायरस को लेकर हम सब को जागरूक किया जा रहा है. गांव को साफ सुथरा रखने के लिए ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही लोगों के बीच साबुन और सैनिटाइजर का वितरण भी किया जा रहा है.