जहानाबाद: वैशाली जिले के गुलनाज क्षेत्र में एक लड़की को जिंदा जलाने के मामले को लेकर जिले में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. विभिन्न राजनितिक पार्टियों के सदस्यों की ओर से फिदा हुसैन रोड से अरवल मोड़ तक कैंडल मार्च निकाला गया. इस घटना सभी लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया.
नीतीश सरकार पर साधा निशाना
कैंडल मार्च में मौजूद लोगों ने सरकार विरोधी नारा लगाते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में महिलाओं के खिलाफ अत्यधिक हिंसा बढ़ी है. साथ ही कहा कि यह सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है. इस मार्च में उपस्थित लोगों ने सरकार से मांग किया कि इस घटना के अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
जाप नेता सुल्तान अहमद ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में महिला सुरक्षित नहीं होगी उस राज्य का विकास संभव नहीं होगा. कैंडल मार्च में उपस्थित लोगों को इस घटना के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा था. प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगाकर इस घटना के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे.