ETV Bharat / state

जहानाबाद: चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, 15 लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ - Etv Bharat News

जहानाबाद में पिछले कुछ महीनों में चोरी की कई घटनाएं हो (Theft In Jehanabad) चुकी हैं. एक बार फिर से जहानाबाद के डोहिया गांव के दो घरों में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

Property worth 15 lakh stolen from two houses in Jehanabad
Property worth 15 lakh stolen from two houses in Jehanabad
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 10:25 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में चोरों का आतंक जारी है. आये दिन किसी न किसी के बंद घर को चोर निशाना बना रहे हैं और लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर चंपत हो जा रहे हैं. ताजा मामला जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र के डोहिया गांव का है. जहां दो घरों में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया (15 lakh stolen from two houses in Jehanabad) है. जिसमें एक घर से लगभग 10 लाख रुपए की सामान और एक घर से लगभग 5 लाख रुपए की सामान की चोरी की गई है. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः जहानाबाद में SSB जवान के घर चोरी, गहने समेत करीब आठ लाख रुपए के सामान उड़ाए

लाखों की संपत्ति ले उड़े शातिर चोर: सुनील कुमार ने बताया कि हम घर पर नहीं थे. हमारे पिताजी और परिवार घर पर सोए हुए थे. सभी दीवाल तड़पकर चोर अंदर घुस गए और 50,000 नगद के साथ सोने की जेवरात, बर्तन चोरी कर ली. जिसका मूल्य लगभग 5 लाख है. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

"हम अपने घर में खाना खाकर सोए हुए थे. दीवाल तड़पकर चोर अंदर घुस गए और हम लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया. चोरों ने घर में घुसकर सोने का जेवरात बर्तन इत्यादि की चोरी कर ली. हम लोग जब काफी शोर किए तब जाकर गांव के लोग इकट्ठे हुए और किसी तरह हम लोगों को बाहर निकाला." अजीत कुमार, पीड़ित व्यक्ति

"चोरी की घटना की सूचना मिली है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे हैं. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद घटना को अंजाम देने वाले चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा." :- पुलिस, परस बीघा थाना

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में सिनेमा हॉल मालिक के घर 30 लाख की लूट, बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ की मारपीट

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में चोरों का आतंक जारी है. आये दिन किसी न किसी के बंद घर को चोर निशाना बना रहे हैं और लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर चंपत हो जा रहे हैं. ताजा मामला जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र के डोहिया गांव का है. जहां दो घरों में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया (15 lakh stolen from two houses in Jehanabad) है. जिसमें एक घर से लगभग 10 लाख रुपए की सामान और एक घर से लगभग 5 लाख रुपए की सामान की चोरी की गई है. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः जहानाबाद में SSB जवान के घर चोरी, गहने समेत करीब आठ लाख रुपए के सामान उड़ाए

लाखों की संपत्ति ले उड़े शातिर चोर: सुनील कुमार ने बताया कि हम घर पर नहीं थे. हमारे पिताजी और परिवार घर पर सोए हुए थे. सभी दीवाल तड़पकर चोर अंदर घुस गए और 50,000 नगद के साथ सोने की जेवरात, बर्तन चोरी कर ली. जिसका मूल्य लगभग 5 लाख है. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

"हम अपने घर में खाना खाकर सोए हुए थे. दीवाल तड़पकर चोर अंदर घुस गए और हम लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया. चोरों ने घर में घुसकर सोने का जेवरात बर्तन इत्यादि की चोरी कर ली. हम लोग जब काफी शोर किए तब जाकर गांव के लोग इकट्ठे हुए और किसी तरह हम लोगों को बाहर निकाला." अजीत कुमार, पीड़ित व्यक्ति

"चोरी की घटना की सूचना मिली है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे हैं. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद घटना को अंजाम देने वाले चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा." :- पुलिस, परस बीघा थाना

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में सिनेमा हॉल मालिक के घर 30 लाख की लूट, बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ की मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.