जहानाबाद: भाजपा नेता प्रेम कुमार एक दिवसीय दौरे पर जहानाबाद पहुंचे. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से पदाधिकारियों द्वारा कारनामे किए जा रहे हैं, इससे साफ प्रतीत हो रहा है कि पदाधिकारी बेलगाम हो (Prem Kumar demanded action against officer) चुके हैं. नीतीश कुमार का पदाधिकारियों पर से अंकुश समाप्त हो चुका है. जिस तरह से वरीय पदाधिकारी छोटे पदाधिकारी के साथ गाली गलौज जैसा बर्ताव कर रहे हैं, इससे बिहार की छवि खराब हो रही है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar politics: 'NDA गठबंधन में नीतीश कुमार को नहीं किया जाएगा शामिल'- विवेक ठाकुर
पुलिस प्रशासन मूकदर्शक: भाजपा नेता ने नीतीश कुमार से मांग की है कि ऐसे पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि लगातार गठबंधन बदलने के कारण जनता का भरोसा इन पर से उठ गया है. उन्होंने कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है बिहार में अपराध बढ़ता जा रहा है. जब बिहार की राजधानी पटना ही सुरक्षित नहीं है तो और जिलों की बात करना बेमानी होगा. जिस तरह से लगातार अपराध बढ़ रहा है इसे प्रतीत हो रहा है कि नीतीश कुमार शासन करने में फेल हो चुके हैं. अपराधियों का हौसला बढ़ा हुआ है. लगातार घटना पर घटना होती जा रही है पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.
भाजपा में एंट्री बंदः मीडिया द्वारा पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार फिर पलटी मार सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा में एंट्री बंद हो चुकी है. जब मीडिया द्वारा पूछा गया कि उपेंद्र कुशवाहा क्या भाजपा में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा कि ऐसी अभी कोई बात नहीं है. अगर ऐसी बात होगी तो पार्टी के बड़े नेता इस पर कुछ फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि 2024 और 2025 के चुनाव में जनता नीतीश कुमार को सबक सिखा देगी. जिस तरह से उन्होंने जनता को धोखा देने का काम किया है जनता भी सबक सिखाने के मूड में है.
इसे भी पढ़ेंः Jehanabad Crime news: शराब के साथ 23 लोग गिरफ्तार, महिलाओं के पास से महुआ शराब जब्त
"एनडीए गठबंधन की सरकार सुशासन के नाम से जानी जाती थी. जनता भी बिहार में सुशासन लाने के लिए महागठबंधन की सरकार को हटाया था, लेकिन नीतीश कुमार ने जनता से वोट लेकर अपराध करने वाली सरकार के गोद में जाकर बैठ गए हैं. समय आने पर जनता सबक सिखाएगी"- प्रेम कुमार, भाजपा नेता