ETV Bharat / state

जहानाबाद पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई - मिनी गन फैक्ट्री

जहानाबाद के घोसी थाना पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने इस फैक्ट्री से कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद किये हैं. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Mini Gun Factory Revealed
मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 4:13 PM IST

जहानाबाद: जिले के घोसी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने थाना क्षेत्र ठीकरौर गांव में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्ता सूचना के आधार पर की है. अभियान एसपी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष धीरज कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने एसएसबी के जवानों के साथ मिलकर छापेमारी के दौरान मामले का खुलासा किया.

छापेमारी में मिले अर्धनिर्मित हथियार
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर बुधवार की रात ठीकरौर गांव के रामानंद बिंद के घर छापामारी की. जिसमें 11 अर्धनिर्मित पिस्टल, 8 एमएम का खोखा, तीन पिस्टल की नली, 7 टाइगर और 5 पिस्टल के पिन के साथ कई अन्य हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. लेकिन छापेमारी के दौरान मिनी गन फैक्ट्री के संचालक पुलिस को देखकर फरार होने में सफल हो गये. वहीं, इस गिरोह का तार नक्सलियों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घोसी पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. संचालक के गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक अपराधी की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा कि इनका संबन्ध किस-किस से है और यह किस जगह हथियारों की सप्लाई करता था. पुलिस इस मामले को लेकर लगातार जांच में जुटी हुई है. घोसी पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

जहानाबाद: जिले के घोसी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने थाना क्षेत्र ठीकरौर गांव में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्ता सूचना के आधार पर की है. अभियान एसपी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष धीरज कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने एसएसबी के जवानों के साथ मिलकर छापेमारी के दौरान मामले का खुलासा किया.

छापेमारी में मिले अर्धनिर्मित हथियार
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर बुधवार की रात ठीकरौर गांव के रामानंद बिंद के घर छापामारी की. जिसमें 11 अर्धनिर्मित पिस्टल, 8 एमएम का खोखा, तीन पिस्टल की नली, 7 टाइगर और 5 पिस्टल के पिन के साथ कई अन्य हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. लेकिन छापेमारी के दौरान मिनी गन फैक्ट्री के संचालक पुलिस को देखकर फरार होने में सफल हो गये. वहीं, इस गिरोह का तार नक्सलियों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घोसी पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. संचालक के गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक अपराधी की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा कि इनका संबन्ध किस-किस से है और यह किस जगह हथियारों की सप्लाई करता था. पुलिस इस मामले को लेकर लगातार जांच में जुटी हुई है. घोसी पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.