जहानाबाद: शाहीन बाग आंदोलन के कथित सूत्रधार सरजील इमाम के काको थाना क्षेत्र स्थित घर पर पुलिस ने छापेमारी की. देर रात केंद्रीय एजेंसियों ने छापेमारी की थी. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सरजील के चाचा से की गई पूछताछ
सरजील इमाम के घर पर लगातार पुलिस की छापेमारी चल रही है, लेकिन अब तक वो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं, देर रात केंद्रीय एजेंसियों ने भी छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. फिर जहानाबाद एसपी मनीष के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ घर पर छापेमारी के दौरान उसके चाचा से पूछताछ की गई.
'कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया'
वहीं, सरजील इमाम के चाचा अरसद इमाम ने कहा कि सरजील इमाम की तरफ से ऐसा कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया गया है. जिसकी वजह उसे गिरफ्तार करने के लिए खोजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा हक है हिंदुस्तान में रहने का और हम हिंदुस्तानी हैं. हिंदुस्तान में ही रहेंगे और अपने हक के लिए लड़ते रहेंगे.
सरजील इमाम पर आरोप है कि उसने शाहीन बाग आंदोलन में भड़काऊ भाषण दिया था. जिसको लेकर पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. वहीं, एसपी मनीष ने बताया कि देर रात केंद्रीय एजेंसी ने भी छापेमारी की थी. जहानाबाद पुलिस के सहयोग से शनिवार दोपहर में उसके घर पर छापेमारी की गई.