ETV Bharat / state

आज भी इस गांव में नहीं है सड़क, जलकुम्भी से होकर गुजरते हैं ग्रामीण

ग्रामीणों को शहर आने-जाने के लिए एक तालाब में घुसकर गुजरना पड़ता है. दौलतपुर से शहर जाने का एक मात्र रास्ता इस तालाब से होकर ही गुजरता है.

तालाब पारकर जाते लोग
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 6:23 PM IST

जहानाबादः प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हर गांव को शहर से जोड़ने के लिए गांव में अच्छी सड़क बनवाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन अभी भी कई गांव ऐसे है जहांआज तक लोगों को अच्छी सड़क की सुविधा नहीं मिल रही है. सड़क नहीं होने के कारण लोग काफी मुशकिलों का सामना कर रहे हैं.

ऐसेही कई गांव में एकजहानाबाद के नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 का गांव है. जहां ग्रामीणों को शहर आने-जाने के लिए एक तालाब में घुसकर गुजरना पड़ता है.दौलतपुर मुसहरी गांव से शहर जाने का एक मात्र रास्ता तालाब से होकर ही गुजरता है. इसके अलावा इस गांव में और कोई सड़क या पुल मौजूद नहीं है, मजबूरन लोगों को इसी जलकुम्भी सेहोकर गुजरनापड़ता है.

तालाब पारकर जाते लोग

रात के वक्त गुजरने में डर
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में दौलतपुर मुसहरी के अलावा और भी कई गांव आते हैं. इन सभी गांव के लोग इसी तरह तालाब के गंदे और मैले पानीमें घुसकर शहर जाते हैं.यहांके स्थानीय लोग बताते हैं कि हमेशा सेयहां ऐसे ही हालात है, शहर जाने के लिए लोगों को इस जलकुम्भी से होकर गुजरना पड़ता है. तालाब के गंदे पानी के कारण उनके पैरों में खुजली की समस्या उत्पन होती है. साथ ही कई अन्य बीमारियों केहोने का भी खतरा बना रहता है.

ग्रामीणों का क्या है कहना
लोगों का कहना है कि रात के समय यहां से गुजरने में काफी डर लगता है. कहीं कोई जहरीला सांप ना काटले. यहां से गुजरने वाली महिलाएं बताती हैं कि महिलाओं को इससे काफी दिक्कत होती है, साथ ही छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी इसी तरह पानी में घुसकर तालाब को पार करना पड़ता है.

undefined

यहां के ग्रामीण अक्सर काम के सिलसिले में शहर आन-जाना करते हैं, लेकिन सड़क नहीं होनेके कारण उनकी मुश्किल काफी बढ़ जाती है. ऐसे में सरकार द्वारा किये गए सारे दावे खोखले नजर आते हैं. वहीं, नगर परिषद इस पूरे मामले से अनभिज्ञ है.

जहानाबादः प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हर गांव को शहर से जोड़ने के लिए गांव में अच्छी सड़क बनवाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन अभी भी कई गांव ऐसे है जहांआज तक लोगों को अच्छी सड़क की सुविधा नहीं मिल रही है. सड़क नहीं होने के कारण लोग काफी मुशकिलों का सामना कर रहे हैं.

ऐसेही कई गांव में एकजहानाबाद के नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 का गांव है. जहां ग्रामीणों को शहर आने-जाने के लिए एक तालाब में घुसकर गुजरना पड़ता है.दौलतपुर मुसहरी गांव से शहर जाने का एक मात्र रास्ता तालाब से होकर ही गुजरता है. इसके अलावा इस गांव में और कोई सड़क या पुल मौजूद नहीं है, मजबूरन लोगों को इसी जलकुम्भी सेहोकर गुजरनापड़ता है.

तालाब पारकर जाते लोग

रात के वक्त गुजरने में डर
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में दौलतपुर मुसहरी के अलावा और भी कई गांव आते हैं. इन सभी गांव के लोग इसी तरह तालाब के गंदे और मैले पानीमें घुसकर शहर जाते हैं.यहांके स्थानीय लोग बताते हैं कि हमेशा सेयहां ऐसे ही हालात है, शहर जाने के लिए लोगों को इस जलकुम्भी से होकर गुजरना पड़ता है. तालाब के गंदे पानी के कारण उनके पैरों में खुजली की समस्या उत्पन होती है. साथ ही कई अन्य बीमारियों केहोने का भी खतरा बना रहता है.

ग्रामीणों का क्या है कहना
लोगों का कहना है कि रात के समय यहां से गुजरने में काफी डर लगता है. कहीं कोई जहरीला सांप ना काटले. यहां से गुजरने वाली महिलाएं बताती हैं कि महिलाओं को इससे काफी दिक्कत होती है, साथ ही छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी इसी तरह पानी में घुसकर तालाब को पार करना पड़ता है.

undefined

यहां के ग्रामीण अक्सर काम के सिलसिले में शहर आन-जाना करते हैं, लेकिन सड़क नहीं होनेके कारण उनकी मुश्किल काफी बढ़ जाती है. ऐसे में सरकार द्वारा किये गए सारे दावे खोखले नजर आते हैं. वहीं, नगर परिषद इस पूरे मामले से अनभिज्ञ है.

Intro:प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हर गांव शहर से जोड़ने के लिए गांव में अच्छी सड़क बनवाने की योजना बनाई गई थी । लेकिन अभी भी कई गांव ऐसे है जहाँ आज तक लोगो को अच्छी सड़क की सुविधा नही मिल रही है । ऐसा ही हाल जहानाबाद के नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 है जहां ग्रामीणों को शहर आने जाने के लिए एक तालाब में घुस कर गुजरना पड़ता है । दौलतपुर मुसहरी गांव से शहर जाने का एक मात्र रास्ता तालाब से हो कर गुजरता है । इसके अलावा इस गांव में और कोई सड़क या पुल मौजूद नहीं है, मजबूरन लोगो को इस जलकुम्भी से ही हो कर गुजरने पड़ता है ।


Body:नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में दौलतपुर मुसहरी के अलावा और भी कई गांव आते है । सभी गांव के लोग इसी तरह तालाब के गंदे और मैले पाने में घुस शहर जाते है । यहाँ के स्थानीय लोग बताते है कि हमेशा से यहां ऐसे ही हालात है, शहर जाने के लिए लोगो को इस जलकुम्भी से होकर गुजरना पड़ता है । तालाब के गंदे पानी के कारण उनके पैरों में खुजली की समस्या उत्पन होती है और साथ ही कई अन्य बीमारियां होने का भी खतरा बना रहता है । इसके साथ रात के समय यहां से गुजरने में काफी डर लगता है की कहीं कोई जहरीला साँप न दस ले । यहां से गुजरने वाली महिला बताती है कि महिलाओं को इससे काफी दिक्कत होती है साथ ही छोटे बच्चो को स्कूल जाने के लिए भी इसी तरह पानी मे घुस कर तालाब को पार करना पड़ता है ।


Conclusion:यहां के ग्रामीण अक्सर काम के सिलसिले में शहर आन जाना करते है, लेकिन सड़क नहीं होने जे कारण उनकी मुश्किल काफी बढ़ जाती है । ऐसे में सरकार द्वारा किये गए सारे दावे खोखले नजर आते है । वहीं नगर परिषद इस पूरे मामले से अनभिज्ञ है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.