ETV Bharat / state

जहानाबाद: बिजली विभाग की मनमानी से लोगों में गुस्सा, आक्रोशित लोगों ने कार्यालय का किया घेराव

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 10:31 PM IST

जहानाबाद में बिजली विभाग का लोगों ने घेराव किया (Electricity Department In Jehanabad) है. इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा जहानाबाद में भाकपा माले कार्यालय से बिजली कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकालते हुए नारेबाजी की गई. जिसका नेतृत्व घोषी विधायक रामबली सिंह यादव (Ghoshi MLA Rambali Singh Yadav) ने किया. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद बिजली विभाग का घेराव
जहानाबाद बिजली विभाग का घेराव

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में बिजली विभाग की मनमानी (Electricity Department Arbitrariness In Jehanabad) और पूरे गांव की बिजली काटने के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा ने जहानाबाद बिजली विभाग का घेराव किया. इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा जहानाबाद में भाकपा माले कार्यालय से बिजली कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकालते हुए नारेबाजी की गई. जिसका नेतृत्व घोषी विधायक रामबली सिंह यादव ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आरवाईए जिला कमिटी सदस्य योगेंद्र यादव ने किया. नेताओं ने बताया कि अभी लगातार बिजली विभाग द्वारा जिले के कई गावों का पूरा का पूरा बिजली काट दिया जा रहा है जबकि उस गांव के लगभग आधा उपभोक्ताओं द्वारा पूरा-पूरा बिल दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सिवान में करंट से बच्चे की मौत पर बिफरे विधानसभा अध्यक्ष, कहा- ये बिजली विभाग की लापरवाही है

बिजली विभाग का घेराव : नल जल योजना के मीटर का कनेक्शन भी काट दिया जा रहा है जिससे पूरे गांव में पानी के लिए हाहाकार मच जा रहा है. हाल में ही दयाली बीघा, माया बीघा, भदसारा ,उसरी, इस्लाम चक, आंकोपुर समेत दर्जनों गांव का बिजली अचानक काट दिया गया. बच्चों की पढ़ाई से लेकर मोबाइल चार्ज करने की जटिल समस्या पैदा हो जाने से कई तरह के काम में बाधा पैदा हो जा रहा है. बिजली विभाग की यह अमानवीय कार्रवाई से विभाग तथा सरकार के खिलाफ नफरत एवं गुस्सा बढ़ रहा है.

'आए दिन बिजली विभाग द्वारा मोदनगंज प्रखंड के दयाली बीघा, मखदुमपुर प्रखंड के आंकोपुर सहित जिले के कई गावों का बिजली काट दिया जा रहा है. लगातार फर्जी बिल भेज कर लोगों को परेशान किया जा रहा है. 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिल कर मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा हैं.' - रामबली सिंह यादव, घोसी विधायक

बिजली विभाग की मनमानी से ग्रामीणो में आक्रोश : एक ही व्यक्ति को दो, तीन उपभोक्ता नंबर से बिल दिया जा रहा है. नए घरेलू एवं कृषि कनेक्शन के लिए लोग भटक रहे हैं. कनेक्शन देने में सरेआम घूस वसूला जा रहा है. उपभोक्ताओं की समस्या को सुनने के लिए बिजली कार्यालय जहानाबाद में कोई व्यवस्थित सिस्टम नहीं है. चारों तरफ अराजकता का माहौल बना हुआ है जिससे चरम घूसखोरी का आलम कायम हो गया है. प्रदर्शन में माले जिला सचिव निवास शर्मा काको प्रखंड सचिव विनोद भारती, मोदनगंज सचिव बितन मांझी, महिला नेत्री रेणु देवी, प्रदीप कुमार, जगदीश पासवान, सोनू सिंह, अनिल पासवान, जितेंद्र बिंद, प्रेम राज सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में बिजली विभाग की मनमानी (Electricity Department Arbitrariness In Jehanabad) और पूरे गांव की बिजली काटने के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा ने जहानाबाद बिजली विभाग का घेराव किया. इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा जहानाबाद में भाकपा माले कार्यालय से बिजली कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकालते हुए नारेबाजी की गई. जिसका नेतृत्व घोषी विधायक रामबली सिंह यादव ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आरवाईए जिला कमिटी सदस्य योगेंद्र यादव ने किया. नेताओं ने बताया कि अभी लगातार बिजली विभाग द्वारा जिले के कई गावों का पूरा का पूरा बिजली काट दिया जा रहा है जबकि उस गांव के लगभग आधा उपभोक्ताओं द्वारा पूरा-पूरा बिल दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सिवान में करंट से बच्चे की मौत पर बिफरे विधानसभा अध्यक्ष, कहा- ये बिजली विभाग की लापरवाही है

बिजली विभाग का घेराव : नल जल योजना के मीटर का कनेक्शन भी काट दिया जा रहा है जिससे पूरे गांव में पानी के लिए हाहाकार मच जा रहा है. हाल में ही दयाली बीघा, माया बीघा, भदसारा ,उसरी, इस्लाम चक, आंकोपुर समेत दर्जनों गांव का बिजली अचानक काट दिया गया. बच्चों की पढ़ाई से लेकर मोबाइल चार्ज करने की जटिल समस्या पैदा हो जाने से कई तरह के काम में बाधा पैदा हो जा रहा है. बिजली विभाग की यह अमानवीय कार्रवाई से विभाग तथा सरकार के खिलाफ नफरत एवं गुस्सा बढ़ रहा है.

'आए दिन बिजली विभाग द्वारा मोदनगंज प्रखंड के दयाली बीघा, मखदुमपुर प्रखंड के आंकोपुर सहित जिले के कई गावों का बिजली काट दिया जा रहा है. लगातार फर्जी बिल भेज कर लोगों को परेशान किया जा रहा है. 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिल कर मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा हैं.' - रामबली सिंह यादव, घोसी विधायक

बिजली विभाग की मनमानी से ग्रामीणो में आक्रोश : एक ही व्यक्ति को दो, तीन उपभोक्ता नंबर से बिल दिया जा रहा है. नए घरेलू एवं कृषि कनेक्शन के लिए लोग भटक रहे हैं. कनेक्शन देने में सरेआम घूस वसूला जा रहा है. उपभोक्ताओं की समस्या को सुनने के लिए बिजली कार्यालय जहानाबाद में कोई व्यवस्थित सिस्टम नहीं है. चारों तरफ अराजकता का माहौल बना हुआ है जिससे चरम घूसखोरी का आलम कायम हो गया है. प्रदर्शन में माले जिला सचिव निवास शर्मा काको प्रखंड सचिव विनोद भारती, मोदनगंज सचिव बितन मांझी, महिला नेत्री रेणु देवी, प्रदीप कुमार, जगदीश पासवान, सोनू सिंह, अनिल पासवान, जितेंद्र बिंद, प्रेम राज सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.