जहानाबादः जिले में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों की सड़कों और मोहल्लों में पानी जमा हो गया है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शहर के फिदा हुसैन रोड, मल्ला चौक मोड़ समेत कई इलाके में पानी भर गया है. समय पर नगर परिषद की ओर से नालों की सफाई नहीं होने की वजह से शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रहा है.
सड़कों और मोहल्लों में भरा पानी
बता दें कि बरसात की पहली बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है. बाजार में पानी जमने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभी तो बरसात शुरू ही हुई है और शहरवासी पिछले साल के जलजमाव को याद करके डरने लगे हैं. अगर नगर परिषद समय से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं करती, तो स्थिति और बिगड़ सकती है.
लोगों को जलजमाव से हो रही परेशानी
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले साल भी नालों की सफाई समय पर नहीं की गई थी. जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया था और हमारा घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था.
नगर परिषद ने समय से नहीं की पानी निकासी की व्यवस्था
गौरतलब है कि पिछले साल की तरह इस साल भी बाजारों और शहरों में पानी का जमाव शुरू हो गया. लोग पानी में आधा डूब कर अपने जरूरी कामों को कर रहे हैं. वहीं इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के मुकेश कुमार ने बताया कि शहर के सभी नालों की सफाई की जा रही है. नालों की सफाई के लिए नई तकनीकी मशीन का भी उपयोग किया जा रहा है. नालों की सफाई के दौरान इससे जल जमाव की समस्या से लोगों को जल्द ही निजात मिल जाएगा.