जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में एक व्यक्ति की रोड एक्सीडेंट में मौत (One Person Died In Road Accident In Jehanabad) हो गई. गया सड़क पर एनएच 83 एरकी गांव के पावर ग्रिड के नजदीक बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम सुनील कुमार बताया जा रहा है. जो गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर का निवासी है. बताया जाता है कि इसका एरकी गांव ससुराल है. शुक्रवार को वह अपने गांव से दही चूड़ा लेकर ससुराल आया था. शनिवार की सुबह यह व्यक्ति शौच के लिए सड़क के किनारे जा रहा था. तभी तेज रफ्तार से आ रही एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण वो घायल हो गया.
ये भी पढे़ं- गया में सड़क हादसा: अनियंत्रित कार की चपेट में आने से शख्स की मौत, चालक घायल
सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत : घायल सुनील को परिजन एवं गांव के लोग आनन- फानन में इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल (Jehanabad Sadar Hospital) में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर ससुराल वाले भड़क गए और अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे. उन लोगों का आरोप है कि अस्पताल में सही ढंग से इलाज नहीं होने के कारण सुनील की मौत हो गई. इस घटना की सूचना नगर थाना अध्यक्ष को दिया गया. मौके पर नगर थाना अध्यक्ष पहुंचकर मामले को समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया.
मृतक के परिजनों ने किया हंगामा : घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर बस को जप्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजन में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन का आरोप है कि तेज रफ्तार वाहन चलाने के कारण यह घटना घटी है. जिले में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है. जिससे कई लोग घायल हो जा रहे हैं, तो कऊ लोगों की सड़क हादसे में मौत हो जा रही है.