जहानाबाद: जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के खुदागंज-हुलासगंज सड़क पर खौना मोड़ के पास मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को इलाज के लिए हुलासगंज पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टर ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.
इलाज के दौरान मौत
मिली जानकारी के अनुसार सुखदेव प्रसाद नामक व्यक्ति आशियामा ग्राम के निवासी हैं. वो मोटर साइकिल से अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उन्हें ठोकर मार दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सरकार से मदद की अपील
इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजन ने बताया कि सुखदेव प्रसाद किसान थे और अत्यंत गरीब थे. परिवार का जीवनयापन उन्हीं पर निर्भर था. लेकिन अचानक उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के परिवार ने सरकार और जिला प्रशासन से आर्थिक मदद करने की अपील की है.