जहानाबाद: जिले के बिशुनगंज ओपी के अंतर्गत महादेविगहा गांव में बीती रात पोखर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, मृतक के परिजनों में इस घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है.
पोखर में गिरने से गई व्यक्ति की जान
बात दें कि महादेविगहा गांव में बीती रात पोखर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम सुधीर कुमार बताया जा रहा है. दरअसल, यह व्यक्ति कल शाम शौच करने के लिए घर से बाहर गया था और शौच कर लौट ही रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वो पोखर में जा गिरा, जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसके परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरु कर दी, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला .
वहीं, सुबह ग्रामिणों को उसकी लाश पोखर में पानी के ऊपर बहती दिखी. इसकी सूचना उसके परिवार वालों दी गई. वहीं, ग्रामीणों के द्वारा इकट्ठे होकर लाश को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना बिशुनगंज ओपी प्रभारी को दी गई, मौके पर पहुंचे प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
सांसद ने की सरकार से अनुदान राशी देने की
जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने इस मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सरकार से आपदा प्रबंधक के तहत अनुदान राशि देने की मांग की है, उन्होंने कहा है यह व्यक्ति अत्यंत गरीब है और सरकार द्वारा जल्द से जल्द अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाए.