जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में आरपीएफ इन दिनों टिकट की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान (Campaign Against Black Marketing of Rail Tickets) चला रही है. इसी कड़ी में रेलवे पुलिस ने एक साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार (Cyber Cafe Operator Arrested In Jehanabad) किया है. जिले के काको थाना क्षेत्र के बीबीपुर में गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने कार्रवाई की. आरपीएफ ने उसके पास से रेलवे के कई ई टिकट बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-रोहतास में फर्जी टिकट बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, फर्जी टिकट समेत एक की गिरफ्तारी
आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फर्जी तरीके से रेलवे के ई टिकट बनाने वाले एक कैफे संचालक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कैफे संचालक अमानुल्ला काको थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. उसके पास से 33 रेलवे के ई टिकट बरामद किए गए हैं. साथ ही कई फर्जी कागजात के साथ प्रिंटर, सीपीयू मॉनिटर भी बरामद किया गया है.
बता दें कि आरपीएफ इन दिनों फर्जी तरीके से रेल टिकट बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि काको बाजार में टिकट बनाने का फर्जीवाड़ा हो रहा है. उसी के आधार पर छापामारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ जारी है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस फर्जीवाड़ा में कौन-कौन लोग शामिल हैं.
ये भी पढें-पटना में रेल पुलिस की छापेमारी, 16 हजार के टिकटों के साथ तीन दलाल गिरफ्तार
ये भी पढें-वैशाली एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्री का छूटा 1 लाख रुपए, 10 मिनट में RPF ने ढूंढकर लौटाया
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP