जहानाबाद: जिले के सदर अस्पताल में नवजात की मौत हो गई. नवजात की मौत की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मलाठी गांव की एक महिला प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती हुई थी.
परिवार वालों का आरोप है कि डॉक्टर और नर्स द्वारा सही इलाज नहीं किए जाने के कारण नवजात की मौत हो गई. परिवार वालों ने आरोप लगाया कि बार-बार बुलाने के बाद भी डॉक्टर और नर्स ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने गर्भवती महिला का सही इलाज नहीं किया. जिस कारण नवजात की मौत हो गई.
अस्पताल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस अस्पताल में कुछ निजी नर्सिंग होम के दलाल भी रहते हैं. वे निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए मरीजों को प्रेरित करते हैं. इससे यह प्रतीत होता है कि सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी जानबूझ कर लापरवाही बरतते हैं. परिजनों ने प्रशासन से मांग करते हुए अस्पताल डॉक्टर और नर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.