जहानाबाद: जिले के काको में एनएच 110 पर सड़क हादसे में एक मोबाइल दुकानदार की मौत हो गई. वहीं, मौका देखकर चालक फरार हो गया. परिजनों ने वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग की है.
बताया जाता है कि बैजू कुमार नामक व्यक्ति सैदाबाद से अपनी दुकान बंद कर अपने घर नोनही जा रहा था. इसी दौरान अचानक एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया, जिससे वह व्यक्ति घायल हो गए. इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई. परिजनों ने उसे घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हाइलाइट्स:
- सड़क हादसे में मोबाइल दुकानदार की मौत
- डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
- परिजनों ने की कार्रवाई की मांग