जहानाबाद: बैठक में बताया गया कि माह दिसम्बर, 2020 में पुलिस विभाग एवं उत्पाद विभाग द्वारा कुल 554 स्थलों पर छापामारी की गई है. जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग और उत्पाद विभाग से सूची तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया, ताकि बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया जा सके.
शराबबंदी को लेकर बैठक
बैठक में निर्णय लिया गया कि शराब के व्यवसाय में पहले से लगे व्यक्तियों को जिन्हें जीविका के माध्यम से रोजगार दिया गया है, उसका जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका क्षेत्र में भ्रमण कर सत्यापन प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जायेगा. जिला पदाधिकारी ने जिला परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया कि जो व्यक्ति शराब व्यवसाय में संलिप्त है, और अगर उन्हें किसी प्रकार का रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया है, तो रोजगार देकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जाए.
ये भी पढ़ें- ...जब अपना रुपया लेने बैंक पहुंचा 'मुर्दा' तो मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला
छापेमारी का निर्देश
बैठक में जहानाबाद जिला अंतर्गत घोषी एवं मोदनगंज प्रखंड के क्षेत्र में निगरानी रखते हुए छापामारी करने का निदेश दिया गया. साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा जिला लोक अभियोजक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि छापामारी के दौरान जहां से भी अत्यधिक मात्रा में शराब पाया गया है, उनपर सख्त कार्रवाई की जाए.