जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में फूड प्वाइजिंग के कारण 11 को लोग बीमार हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना घोसी थाना क्षेत्र के सोनवा गांव की है. बताया जाता है कि गांव में ही एक घर में कहीं से संदेश में खेसारी का साग आया था. उस साग को तीन-चार घरों में बांटा गया. उसी साग को खाने से सभी लोग बीमार पड़े हैं.
"नोआवा गांव से मेरे गांव के रामगिरी शर्मा के यहां खेसारी का साग आया था. इस साग को तीन घरों में लोगों ने बांट कर खाया. साग खाने के बाद सभी लोगों की हालत बिगड़ने लगी. तब सब को अस्पताल में भर्ती कराया गया." - सतीश कुमार, पंचायत समिति सदस्य
साग खाने के बाद बीमार हो गए लोग : साग खाने के बाद शिवानी कुमारी उम्र 12, शुभम कुमार 4 वर्ष, रूबी देवी उम्र 37 वर्ष, स्वीटी कुमारी उम्र 9 वर्ष, मंजू कुमारी उम्र 60 वर्ष, शकुंतला देवी उम्र 75 वर्ष, देवेंद्र कुमार उम्र 50 वर्ष, राम जी सिंह उम्र 70 वर्ष, चांदनी कुमारी उम्र 16 वर्ष, पम्मी कुमारी उम्र 32 वर्ष और सूर्यमणि देवी उम्र 50 वर्ष फूड प्वाइजन के शिकार हो गए. इस बात की सूचना अन्य गांव वालों को दी गई. तब गांव वालों ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
सदर अस्पताल में चल रहा सभी का इलाज : सदर अस्पताल में सभी का इलाज किया जा रहा है. तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. बाकी लोगों की हालत स्थिर है. डॉक्टर का कहना है कि सभी का इलाज किया जा रहा है. जांच भी की जा रही है कि फूड प्वाइजन किस कारण से हुई है. लेकिन जैसे ही गांव में इतनी बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए गांव में अफरा-तफरी कायम हो गया.
ये भी पढ़ें- अरवल में फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 15 लोग, 2 की मौत... मेले में खाना खाने से पड़े बीमार