जहानाबादः सदर अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड से कूदकर भागने के क्रम में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बीते 17 अगस्त को शराब पीकर सड़क पर हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. जिसे बाद में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
कोरोना पॉजिटिव पाया गया था व्यक्ति
न्यायालय के निर्देशानुसार उस व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई गई थी. जांच में वह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसलिए पुलिस ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया था. रविवार को व्यक्ति ने छत से कूदकर भागना चाहा. इस दौरान गिरने से उसकी मौत हो गई. व्यक्ति की उम्र 45 साल बताई गई है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 22 हजार के पार, अब तक 610 लोगों की मौत
डिप्रेशन में रहता था व्यक्ति
परिवार वालों का कहना है कि इस व्यक्ति को 7 साल पहले उसकी पत्नी ने तलाक दे दिया था, इस कारण वह डिप्रेशन में रहता था. घटनास्थल पर मौजूद जहानाबाद एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि छत से कूदकर भागने के क्रम में इसकी मौत हो गई है. बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.