जहानाबादः जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र में डकैती, हत्या और दिनदहाड़े दलित टोला पर हमला को लेकर माले ने एक दिवसीय धरना दिया. डीएम ऑफिस के सामने धरना दे रहे माले नेताओं ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
पार्टी नेता श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि मखदुमपुर में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. थाना प्रभारी इस पर कुछ पहल नहीं कर रहे हैं, और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है. इनका अपराधियों के साथ सांठ-गाठ है जिसकी वजह से आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया.
ये भी पढ़ेंःबिहार के सभी जिलों की पुलिस लाइन में एक साथ छापेमारी से हड़कंप
'पुलिस की तानाशाही से परेशान हैं गरीब'
श्रीनिवास शर्मा ने ये भी कहा कि ये थाना प्रभारी अपनी तानाशाही दिखाते हैं. हम गरीब लोग इनकी तानाशाही से काफी परेशान हैं. पिटाई का मामला दर्ज होने के एक महिने बाद भी अब तक आरोपी घूम रहे हैं. अब तक अपराधियों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, इससे साफ है कि थाना प्रभारी की नित्यानंद शर्मा के साथ मिलीभगत है. जिसकी वजह से अब तक हम लोगों को न्याय नहीं मिल पाया है.
एक महिने बाद भी घूम रहे अपराधी
बताते चलें कि एक महिने पूर्व नित्यानंद शर्मा और उसके गुर्गों ने महादलित टोला पर हमला किया था. जहां परंपरागत रास्ते को लेकर कुख्यात अपराधी नित्यानंद शर्मा ने 9 लोगों को निर्मम पिटाई की थी. मामला दर्ज होने के बाद भी अब तक आरोपी बाहर ही घूम रहे हैं.