जहानाबाद: बिहार में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही सभी बॉर्डर सील कर दिया था. इसके बावजूद भी संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसके मद्देनजर जिले के सभी बॉर्डर को अलर्ट कर दिया गया है. किसी को भी जिले में आने के लिए प्रवेश नहीं मिल रहा है. जहानाबाद-नालंदा बॉर्डर पर मजिस्ट्रेट, डॉक्टर और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और बैरीकेडिंग लगा दी गई है.
जिले के सीमावर्ती सभी बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसी
प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस अपने पांव पसार रहा है. इसको लेकर जहानाबाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिले के सीमावर्ती सभी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं करने दिया रहा जा रहा है. सिर्फ उन्ही लोगों को प्रवेश मिल रहा है जो जरूरती सेवाओं से जुड़ें वाहन हैं, राशन और स्वास्थ्य से जुड़े वाहन हैं. वही बॉर्डर पर डॉक्टर की तैनाती की गई है, जो इन गाड़ियों में बैठे लोगों का टेस्ट करने के बाद ही उन्हें जिले में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.
मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और डॉक्टर की तैनाती
जिले के जहानाबाद-नालंदा बॉर्डर, जहानाबाद-पटना बॉर्डर, जहानाबाद-अरवल बॉर्डर को सील किया गया है. यहां मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और डॉक्टर की तैनाती की गई है. बैरीकेडिंग लगाकर किसी को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. जहानाबाद-नालंदा बॉर्डर पर तैनात मजिस्ट्रेट ध्रुव नारायण सिंह ने बताया कि सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. खास तौर पर एंबुलेंस गाड़ियों कि निगरानी की जा रही है. उसमें लोग मरीज को लेकर आ-जा रहे हैं. इसलिए पूरी तरह सख्ती बरती जा रही है.