जहानाबादः बिहार में बाइक चोरी (bike theft in jehanabad) की घटना बढ़ गई है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. पुलिस लाख कोशिश के बाद भी इस पर लगाम नहीं लगा सकी. बाइक चोरी का एक लाइव वीडियो सामने आया है. जहानाबाद में बाइक चोरी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की सख्ती पर सवाल उठने लगा है. दिनदहाड़े गैस एजेंसी के बाहर से बाइक चोरी हो जा रही है. बाइक चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Vaishali Crime: एक साथ तीन आभूषण दुकान में चोरी, CCTV देखकर पुलिस भी हैरान, देखें VIDEO
कर्मी की बाइक चोरीः मामला जिले के काको रोड स्थित एचपी गैस एजेंसी के पास की है, जहां एजेंसी में काम करने वाले कर्मी की बाइक चोरी हो गई. मंगलवार की शाम चोरों ने शातिराना अंदाज में बाइक उड़ा ली. पीड़ित नवीन कुमार ने बताया कि वह एचपी गैस एजेंसी में काम करता है. वह बाइक से हर रोज ऑफिस आ कर काम करता है. ऑफिस के बाहर मोटरसाइकिल लगा दी थी, मंगलवार की शाम अपने घर जाने के लिए ऑफिस से बाहर निकला तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब है. सीसीटीवी कैमरे में जाकर देखा तो देखा तो दंग रग गया. दो चोर मोटरसाइकिल ले जा रहे थे. इसके बाद पुलिस को चोरी के बारे में सूचना दी गई.
जहानाबाद में बाइक चोरीः इसकी सूचना नगर थाने के पुलिस को दी गई. मौके पहुंची पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमरापी कर में जुट गई है. जहानाबाद में बाइक चोरी की घटना लगातार हो रही है. पुलिस का मानना है कि चोर का गिरोह शहर में सक्रिय है. पहले सड़क पर लगी बाइक की पहचान करता है, उसके बाद चोरी करता है. इत तरह से शहर में लगातार बाइक चोरी की घटना से लोग परेशान हैं. चोर पुलिस से फरार है. इस कारण लगातार इस तरह की घटना हो रही है. चोरी की घटना से लोग भयभीत हैं.
"एचपी गैस एजेंसी का कर्मी हूं. मंगलवार की सुबह काम करने के लिए आया तो बाइक बाहर में लगा दी थी. शाम में घर जाने के लिए निकला तो बाइक गायब थी. अंदर आने के बाद सीसीटीवी चेक किया तो दो चोर बाइक को ले जा रहे थे. इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस इस मामले में जल्दी कार्रवाई करे."-नवीन कुमार, पीड़ित