ETV Bharat / state

प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा शराब का कारोबार

बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी इलाके में खुलेआम शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. जबकि जिले की पुलिस अधीक्षक का आदेश है कि कहीं पर भी शराब का कारोबार नहीं होना चाहिए.

शराब की भट्ठी
शराब की भट्ठी
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 9:57 PM IST

जहानाबादः जिले के घोसी थाना क्षेत्र में खुलेआम शराब का कारोबार हो रहा है. शराब का कारोबार घोसी थाने के महज दो सौ गज की दूरी पर चल रहा है. शाम ढलते ही घोसी बाजार में शराबियों का जमावड़ा लग जाता है. वहीं एसपी मीनू कुमारी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि किसी भी कीमत पर शराब का कारोबार नहीं होना चाहिए.

शराबबंदी के बावजूद मिल रही है शराब

पूरे बिहार में शराबबंदी लागू है उसके बावजूद प्रदेश के कई हिस्सों में प्रतिदिन शराब बरामद हो रही है. इससे कहीं न कहीं प्रशासन के ऊपर भी सवाल खड़े हो जाते हैं. कोई भी बड़े एवं छोटे शराब माफिया हैं तो उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन घोसी थाना के दो सौ गज की दूरी पर अगर शराब का कारोबार हो रहा है तो यह प्रतीत होता है कि घोसी थाने की मिलीभगत से शराब माफिया खुलेआम शराब का कारोबार कर रहे हैं. कुछ लोगों ने दबी जुबान से बताया कि शराब माफियाओं ने घोसी थाने की पुलिस को पैसे के बल पर अपने कब्जे में कर लिया है और खुलेआम शराब का कारोबार कर रहे हैं. घोसी मुसहरी, शेखपुरा, चीरी इत्यादि जगह पर खुलेआम शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. दिन में लोग शराब बनाने का काम कर रहे हैं और शाम को शराब बेचने का काम करते हैं.

यही हाल रहा तो आखिरकार कैसे बंद होगी शराब

अगर इस तरह पुलिस प्रशासन पैसे लेकर शराब का कारोबार जारी रखेगा. तो बिहार में शराबबंदी पर प्रश्नचिन्ह लग जाएगा और सवाल खड़ें होंगे. सरकार की घोषणा बिहार में उनका शराबबंदी हवा हवाई हो जाएगी. इस क्षेत्र के कई बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने जिले के पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि घोसी थाने के पुलिस कारनामों की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए.

जहानाबादः जिले के घोसी थाना क्षेत्र में खुलेआम शराब का कारोबार हो रहा है. शराब का कारोबार घोसी थाने के महज दो सौ गज की दूरी पर चल रहा है. शाम ढलते ही घोसी बाजार में शराबियों का जमावड़ा लग जाता है. वहीं एसपी मीनू कुमारी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि किसी भी कीमत पर शराब का कारोबार नहीं होना चाहिए.

शराबबंदी के बावजूद मिल रही है शराब

पूरे बिहार में शराबबंदी लागू है उसके बावजूद प्रदेश के कई हिस्सों में प्रतिदिन शराब बरामद हो रही है. इससे कहीं न कहीं प्रशासन के ऊपर भी सवाल खड़े हो जाते हैं. कोई भी बड़े एवं छोटे शराब माफिया हैं तो उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन घोसी थाना के दो सौ गज की दूरी पर अगर शराब का कारोबार हो रहा है तो यह प्रतीत होता है कि घोसी थाने की मिलीभगत से शराब माफिया खुलेआम शराब का कारोबार कर रहे हैं. कुछ लोगों ने दबी जुबान से बताया कि शराब माफियाओं ने घोसी थाने की पुलिस को पैसे के बल पर अपने कब्जे में कर लिया है और खुलेआम शराब का कारोबार कर रहे हैं. घोसी मुसहरी, शेखपुरा, चीरी इत्यादि जगह पर खुलेआम शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. दिन में लोग शराब बनाने का काम कर रहे हैं और शाम को शराब बेचने का काम करते हैं.

यही हाल रहा तो आखिरकार कैसे बंद होगी शराब

अगर इस तरह पुलिस प्रशासन पैसे लेकर शराब का कारोबार जारी रखेगा. तो बिहार में शराबबंदी पर प्रश्नचिन्ह लग जाएगा और सवाल खड़ें होंगे. सरकार की घोषणा बिहार में उनका शराबबंदी हवा हवाई हो जाएगी. इस क्षेत्र के कई बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने जिले के पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि घोसी थाने के पुलिस कारनामों की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.