जहानाबाद: जिले में हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान से दस लाख के गहने लूट लिये. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पुस्तकालय के पास घटी. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए. लॉकडाउन के दौरान लूट की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें : जहानाबाद: करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप
नकाबपोश अपराधियों ने की लूटपाट
दुकानदार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण दुकान खोलने की अनुमति नहीं है जिसके चलते कुछ ग्राहकों के पहले आर्डर लिए हुए सामान को घर बुलाकर दे रहे थे, तब ही 2 लोग मास्क और हेलमेट लगाकर बाइक से आए और हथियार के बल पर वहां से सोने की ज्वेलरी लेकर रफूचक्कर हो गए.
इसे भी पढ़ें : 10 सेकेंड में ताश के पत्तों की तरह ढह गया दो मंजिला मकान, देखें वीडियो
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
लुटेरे दुकान में बैठीं दो महिलाओं के पहने हुए गहने भी लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार और ग्राहकों से पूछताछ की है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.