जहानाबाद : अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को लेकर एसपी मीनू कुमारी ने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. काम करने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम देने वाली इस एसपी ने सुस्त और लापरवाह पुलिसकर्मियों को सजा देनी शुरू कर दी है. एसपी के निर्देश पर वरीय पुलिस अधिकारी के औचक निरीक्षण में कई लापरवाही सामने आई, जिसे लेकर 14 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.
एसपी ने बताया कि पिछले 2 दिनों में वरीय पुलिस अधिकारियों ने कई थानों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि एएसपी मुख्यालय ने टेहटा ओपी का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान ओपी में ओडी ड्यूटी पर तैनात पुलिस अफसर दुर्गा चौधरी अनुपस्थित मिले. एएसपी की रिपोर्ट पर उक्त पुलिस ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा पुलिस हेड क्वार्टर से मिले निर्देश का अनुपालन नहीं करने के मामले में ओपी प्रभारी बैरिस्टर पासवान से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
नाईट छापेमारी के बाद कार्रवाई
एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि कल्पा ओपी में औचक निरीक्षण के दौरान यह मामला सामने आया कि रात्रि गश्त के प्रभारी एएसआई संजय कुमार ने अपनी ड्यूटी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन नहीं कर रहे थे. निरीक्षण के दौरान वे सोते पाए गए. वरीय अधिकारी की रिपोर्ट पर उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा विशेष अभियान के लिए पुलिस हेड क्वार्टर द्वारा मिले निर्देश का अनुपालन नहीं करने के मामले में कल्पा ओपी प्रभारी राजेश कुमार से भी जवाब तलब किया गया है.
वहीं, सार्जेंट मेजर की रिपोर्ट पर पुलिस लाइन में तैनात जिला पुलिस बल के 12 जवानों को भी निलंबित किया गया है. एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले मंडल कारा में छापेमारी हुई थी. इस दौरान छापेमारी के लिए जब इन जवानों को सूचना दी गई तो वे सभी अनुपस्थित पाए गए. निलंबित पुलिस जवानों में प्रीति कुमारी, खुशबू कुमारी, सरस्वती कुमारी, कुमारी प्रिया गुप्ता, पवन राम मणि भूषण, उपेंद्र साहनी, राजेश राम, रविन्द्र कुमार, उषा कुमारी, विवेक कुमार, राजू कुमार शामिल हैं. एसपी की इस कार्रवाई से जिला पुलिस के पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विधि सम्मत आगे की भी कार्रवाई जारी है.
ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा इनाम
एसपी ने बताया कि वरीय अधिकारी के निरीक्षण के दौरान कई पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी पर सजग पाए गए. ड्यूटी पर सजग मिले सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने ने बताया कि कड़ौना ओपी में निरीक्षण के दौरान संतरी ड्यूटी तैनात होमगार्ड शिव यादव और महिला जवान सुप्रिया कुमारी अपनी ड्यूटी पर तैनात और अपने कर्तव्य के प्रति सजग पाए गए.
इसके अलावा ओडी ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार भी अलर्ट और अपडेट मिले कड़ौना ओपी प्रभारी अजित कुमार और रात्रि गश्त पदाधिकारी नेपाली मंडल भी अपने अपने काम में सजग दिखे. वरीय अधिकारी ने डकैती केस में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी ओपी प्रभारी की सराहना की है. इसके अलावा कल्पा ओपी में भी संतरी ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवान लालबाबू प्रसाद अलर्ट और सजग मिले, जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.