जहानाबाद: सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और ही देखने को मिलती है. जिले के सरकारी अस्पताल में दवा नहीं मिलने से मरीज काफी परेशान हैं. मरीजों को मजबूरन प्राइवेट दुकानों से दवा खरीदनी पड़ती है.
मामला जिले में स्थित सबसे बड़े शहीद जगदेव प्रसाद अस्पताल का है. बताया जा रहा है कि इन दिनों इस अस्पताल में दवाईयों की घोर कमी है. अस्पताल के ओपीडी में 71 दवा में से मात्र 43 दवा ही उपलब्ध है. इसके साथ ही आईपीडी में भी 96 दवाओं में से महज 48 दवा ही हैं. वहीं, 35 मेडिकल किट में सिर्फ 24 मेडिकल किट मौजूद हैं. इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इससे मरीज हैं परेशान
इस मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ विजय प्रताप का कहना है कि जहानाबाद में दो मेडिकल स्टोर हैं. इनमे से एक सदर अस्पताल और दूसरा सर्जेंसी के लिए है. अस्पताल में दवा की कमी होने पर सर्जेंसी स्टोर से दवा उपलब्ध करवाई जाती है. सर्जेंसी में दवा नहीं रहने पर स्वास्थ्य विभाग से मंगवाया जाता है. वहीं, मरीजों का कहना है कि यहां दवा उपलब्ध नहीं होती है, हमें प्राइवेट दुकानों से दवा लेनी पड़ती है.