जहानाबाद: जिले की पुलिस को को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने समय रहते जहानाबाद-बंधुगंज एनएच 110 पर धामपुर पुलिया के नीचे से बम बनाने का सामान बरामद किया है. इस बरामदगी के बाद से पुलिस सकते में है.
यह भी पढ़ें: जहानाबाद में 2 देसी कार्बाइन के साथ नाबालिग गिरफ्तार
भारी मात्रा में बम बनाने का सामान बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने घटना स्थल से 2 पीस कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 6 पीस माचिस, करीब 200 ग्राम लोहे की कांटी, काले रंग के प्लास्टिक बैग में लगभग 250 कांच का टुकड़ा, प्लास्टिक के 300 ग्राम वाले बोतल में करीब 250ml मिट्टी का तेल, लगभग आधा किलो यूरिया खाद, लाल रंग का एक इलेक्ट्रिक टेप, काले रंग के प्लास्टिक में करीब पांच सौ ग्राम सल्फर और स्टील का केन भी बरामद किया गया. वहीं, घटना स्थल पर खोजी कुत्ते के जरिए आस-पास के इलाकों की भी गहन तलाशी ली गई.
इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस अपने स्तर से इस मामले की जांच में जुट गई है. मामले की गहराई से इसकी जांच की जा रही है.