जहानाबाद: जेएनयू के छात्र नेता शरजील इमाम के छोटे भाई मुजम्मिल इमाम और उसके दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में जेएनयू के छात्र नेता शरजील इमाम की गिरफ्तारी के पुलिस लगातार दबिश दे रही है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शरजील इमाम की तलाश में जुट गई है. इसके लिए मुंबई, दिल्ली और पटना में रेड करने के लिए कई टीमें बनाई गई. शरजील इमाम काको निवासी जेडीयू नेता स्वर्गीय अकबर इमाम का बेटा है. अकबर इमाम 2005 में जेडीयू से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. मुजम्मिल इमाम शरजील का छोटा भाई है और समता पार्टी सेकुलर का युवा प्रदेश अध्यक्ष है.
पटना में मिला शरजील का आखिरी लोकेशन
रविवार को पुलिस ने बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित उसके पैतृक आवास पर छापेमारी की थी. इसके बाद स्पेशल टीम पटना पहुंची. यहां टीम ने तीन जगह छापेमारी की, जिसमें सब्जी बाग, बारी पथ स्थित लंगरटोली और फकरुद्दीन प्लाजा शामिल हैं. लेकिन, पुलिस के हाथ शरजील नहीं लगा. सूत्रों की मानें तो शरजील की आखिरी लोकेशन पटना में मिली है.
शरजील की गिरफ्तारी जल्द: एसएसपी
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियां पटना पुलिस के संपर्क में है. उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि शरजील इमाम की गिफ्तारी के लिए कई एजेंसियां काम कर रही है. पटना पुलिस केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग कर रही है. शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कुछ जगहों को चिन्हित किया गया है. हालांकि पुलिस इस मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बोल रही.
इसे भी पढ़ें- 5 राज्यों की पुलिस को शरजील इमाम की तलाश, पटना में मिला आखिरी लोकेशन
शरजील की मां: मेरा बेटा जल्द आएगा सामने
इस बीच शरजील इमाम की मां अफशां परवीन ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है. उन्होंने दावा किया कि उनका बेटा जैसा दिखाया जा रहा है, वैसा नहीं है. उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है. वह केवल एनआरसी का विरोध कर रहा था.' परवीन ने कहा कि कई दिनों से उनकी अपने बेटे से बातचीत नहीं हो रही है लेकिन वह कोई चोर, उचक्का नहीं है कि वह फरार है, वह जल्द ही सामने आएगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को कानून पर भरोसा है और उन्हें न्याय मिलेगा.
शरजील के चाचा: सभी को अपनी बात रखने का हक है
शरजील के चाचा अरशद ने कहा, 'उसने अपनी बात रखी है. इस लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का हक़ है. जो लोग उसे देशद्रोही कह रहे हैं उन्हें उसका पूरा भाषण सुनना चाहिए. वह तो आंदोलन की रणनीति पर बात कर रहा था.'
इसे भी पढ़ें-शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर बोले SSP- केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं छापेमारी
जेएनयू से पीएचडी कर चुका है शरजील
- शरजील इमाम ने आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
- ग्रेजुएशन के बाद दो साल तक उसने बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में डेवलपर के तौर पर काम किया.
- 2013 में जेएनयू में आधुनिक इतिहास में मास्टर्स करने के लिए एडमिशन लिया.
- शरजील ने एमफिल और फिर पीएचडी भी किया.
- बताया जाता है कि शरजील इमाम ने डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगेन में भी नौकरी की है.