ETV Bharat / state

जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम का छापा, 47 लोग गिरफ्तार

जहानाबाद उत्पाद विभाग (Jehanabad Excise Department) ने बड़ी कार्रवाई की है. शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 41 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 12:43 PM IST

जहानाबाद
जहानाबाद

जहानाबाद: शराबबंदी ( Liquor Ban In Bihar) वाले बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के जहानाबाद में उत्पाद विभाग ने शराब माफिया और शराबियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. जिले में अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर कुल 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 41 पुरुष और छह महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: छपरा में शराब पीकर सड़क पर पड़ा था युवक, हालत गंभीर हुई तो कराया गया भर्ती

शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी: जिला उत्पाद अधीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर शनिवार को पूरे जिले में शराब माफिया और शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसके बाद राजगीर से मद्य निषेध विभाग के 50 प्रशिक्षु सिपाही और कई अवर निरीक्षक को बुलाया गया था. शाम 7 बजे से रविवार की सुबह 8 बजे तक अभियान चलाया गया, इस अभियान के तहत कुल 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जहानाबाद में विभिन्न जगहों पर छापेमारी किया गया है. शराबियों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई. जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उनलोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: बिहार का ये गांव शराबबंदी को दिखाता है ठेंगा, महिलाएं और पुरुष डेली पीते हैं दारू, VIDEO वायरल

गौरतलब है कि बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत की घटनाएं लगातार हो रही है. जहरीली शराब से मौत की सूचना के बाद जिले के उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया गया था कि विभाग को अलर्ट मोड पर रखा जाये. शराब कारोबारियों और शराबियों के लिए किये गये छापेमारी के बाद गिरफ्तारी की जा रही है. इस अभियान से पूरे जिले में शराब माफियाओं और शराबियों में हड़कंप मच गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब माफिया और शराबियों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

जहानाबाद: शराबबंदी ( Liquor Ban In Bihar) वाले बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के जहानाबाद में उत्पाद विभाग ने शराब माफिया और शराबियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. जिले में अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर कुल 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 41 पुरुष और छह महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: छपरा में शराब पीकर सड़क पर पड़ा था युवक, हालत गंभीर हुई तो कराया गया भर्ती

शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी: जिला उत्पाद अधीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर शनिवार को पूरे जिले में शराब माफिया और शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसके बाद राजगीर से मद्य निषेध विभाग के 50 प्रशिक्षु सिपाही और कई अवर निरीक्षक को बुलाया गया था. शाम 7 बजे से रविवार की सुबह 8 बजे तक अभियान चलाया गया, इस अभियान के तहत कुल 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जहानाबाद में विभिन्न जगहों पर छापेमारी किया गया है. शराबियों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई. जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उनलोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: बिहार का ये गांव शराबबंदी को दिखाता है ठेंगा, महिलाएं और पुरुष डेली पीते हैं दारू, VIDEO वायरल

गौरतलब है कि बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत की घटनाएं लगातार हो रही है. जहरीली शराब से मौत की सूचना के बाद जिले के उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया गया था कि विभाग को अलर्ट मोड पर रखा जाये. शराब कारोबारियों और शराबियों के लिए किये गये छापेमारी के बाद गिरफ्तारी की जा रही है. इस अभियान से पूरे जिले में शराब माफियाओं और शराबियों में हड़कंप मच गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब माफिया और शराबियों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.