जहानाबाद: बरसात आने के पहले शहर के सभी नालों का सफाई किया जा रहा है. फिदा हुसैन मोड़ स्थित नालों में नई तकनीक के केबल फाइबर ड्रिलिंग मशीन के जरिए नालों की सफाई चल रही है. सफाई का काम नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार की देखरेख में चल रहा है. बरसात आने से पहले नगर परिषद इस साल सभी नालों की सफाई करने की कोशिश में है.
पिछले साल नाले की ढंग से सफाई नहीं होने से शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.हालांकि, इससे सबक लेते हुए नगर परिषद बरसात से पहले ही नई तकनीक के साथ नालों का सफाई करवा रहा है. बरसात के दिनों में नालों में पानी आने की वजह से सड़क पर जलजमाव ना हो इसके लिए नई तकनीक मशीनों के जरिए सफाई किया जा रहा है.
नालों से निकाला जा रहा कचरा
बता दें कि पिछले साल काफी बारिश हुई थी. वहीं, समय पर नालों की सफाई नहीं होने से कचरा नहीं निकल पाया. वहीं, बरसात का पानी नालों से बह कर सड़क पर जल जमाव का बड़ा कारण बना था. हालांकि, इस साल नगर परिषद बड़े पैमाने पर नालों की सफाई करवा रहा है. केबल फाइबर ड्रिलिंग मशीन के जरिए नालों से कचरे को निकाला जा रहा है.