ETV Bharat / state

जहानाबादः नई तकनीक के साथ चल रहा युद्धस्तर पर नाला सफाई का काम - jehanabad city council

बरसात से पहले जहानाबाद नगर परिषद नाला सफाई कर जलजमाव से छुटकारा पाने की कोशिश में है. जेसीबी ट्रैक्टर, नये तकनीकी उपकरणों के साथ नालों से कचरा निकाला जा रहा है.

jehanabad
jehanabad
author img

By

Published : May 30, 2020, 10:53 PM IST

Updated : May 31, 2020, 10:24 PM IST

जहानाबाद: बरसात आने के पहले शहर के सभी नालों का सफाई किया जा रहा है. फिदा हुसैन मोड़ स्थित नालों में नई तकनीक के केबल फाइबर ड्रिलिंग मशीन के जरिए नालों की सफाई चल रही है. सफाई का काम नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार की देखरेख में चल रहा है. बरसात आने से पहले नगर परिषद इस साल सभी नालों की सफाई करने की कोशिश में है.

jehanabad
नाले से निकाला जा रहा कचरा

पिछले साल नाले की ढंग से सफाई नहीं होने से शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.हालांकि, इससे सबक लेते हुए नगर परिषद बरसात से पहले ही नई तकनीक के साथ नालों का सफाई करवा रहा है. बरसात के दिनों में नालों में पानी आने की वजह से सड़क पर जलजमाव ना हो इसके लिए नई तकनीक मशीनों के जरिए सफाई किया जा रहा है.

jehanabad
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार

नालों से निकाला जा रहा कचरा

बता दें कि पिछले साल काफी बारिश हुई थी. वहीं, समय पर नालों की सफाई नहीं होने से कचरा नहीं निकल पाया. वहीं, बरसात का पानी नालों से बह कर सड़क पर जल जमाव का बड़ा कारण बना था. हालांकि, इस साल नगर परिषद बड़े पैमाने पर नालों की सफाई करवा रहा है. केबल फाइबर ड्रिलिंग मशीन के जरिए नालों से कचरे को निकाला जा रहा है.

जहानाबाद: बरसात आने के पहले शहर के सभी नालों का सफाई किया जा रहा है. फिदा हुसैन मोड़ स्थित नालों में नई तकनीक के केबल फाइबर ड्रिलिंग मशीन के जरिए नालों की सफाई चल रही है. सफाई का काम नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार की देखरेख में चल रहा है. बरसात आने से पहले नगर परिषद इस साल सभी नालों की सफाई करने की कोशिश में है.

jehanabad
नाले से निकाला जा रहा कचरा

पिछले साल नाले की ढंग से सफाई नहीं होने से शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.हालांकि, इससे सबक लेते हुए नगर परिषद बरसात से पहले ही नई तकनीक के साथ नालों का सफाई करवा रहा है. बरसात के दिनों में नालों में पानी आने की वजह से सड़क पर जलजमाव ना हो इसके लिए नई तकनीक मशीनों के जरिए सफाई किया जा रहा है.

jehanabad
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार

नालों से निकाला जा रहा कचरा

बता दें कि पिछले साल काफी बारिश हुई थी. वहीं, समय पर नालों की सफाई नहीं होने से कचरा नहीं निकल पाया. वहीं, बरसात का पानी नालों से बह कर सड़क पर जल जमाव का बड़ा कारण बना था. हालांकि, इस साल नगर परिषद बड़े पैमाने पर नालों की सफाई करवा रहा है. केबल फाइबर ड्रिलिंग मशीन के जरिए नालों से कचरे को निकाला जा रहा है.

Last Updated : May 31, 2020, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.