ETV Bharat / state

NDA छोड़कर नहीं जाएगी LJP, ज्यादा सीट पाने के लिए कर रही है दबाव की राजनीति- मांझी

हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि एलजेपी अधिक से अधिक सीट के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स कर रही है. वह एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ेगी. चुनाव में एनडीए को 220 सीट मिलेगी.

हम प्रमुख जीतन राम मांझी
हम प्रमुख जीतन राम मांझी
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:33 PM IST

जहानाबादः पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी जिले के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में एक निजी हॉल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि मखदुमपुर विधानसभा सीट से अपने दामाद इंजीनियर देवेंद्र मांझी को चुनाव में उतार रहा हूं. मुझे खुशी है कि मेरे आने के पहले ही यहां के कार्यकर्ता उन्हें प्रत्याशी के रूप में स्वीकार चुके हैं.

मैं 2020 में नए रूप में दिखूंगा- मांझी
मांझी ने कहा कि इस सीट से हम अपने छोटे बेटे को चुनाव लड़ाना चाह रहे थे. लेकिन वह अभी छोटा है. उससे बड़ी एक बेटी है. तो बेटी के पति को चुनाव में उतार रहा हूं. उन्होंने कहा कि बड़ा बेटा संतोष मांझी का भी इस क्षेत्र पर ध्यान है. 2020 में मैं किसी नए रूप में भी दिख सकता हूं. मेरी नई भूमिका का लाभ इस इलाके को भी मिलेगा. ऐसे में मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र तो तेहरा लाभ मिलने वाला है. बता दें कि 2015 में जीतन राम मांझी इस सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन वह जीत नहीं सके थे.

हम प्रमुख जीतन राम मांझी का बयान

220 सीट जीतेगा एनडीए
चिराग पासवान के रुख को लेकर पूछे जाने पर मांझी ने कहा कि एलजेपी नहीं जाएगी. वह अधिक से अधिक सीट के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स कर रही है. वह एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि चुनाव में एनडीए 220 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे.

जहानाबादः पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी जिले के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में एक निजी हॉल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि मखदुमपुर विधानसभा सीट से अपने दामाद इंजीनियर देवेंद्र मांझी को चुनाव में उतार रहा हूं. मुझे खुशी है कि मेरे आने के पहले ही यहां के कार्यकर्ता उन्हें प्रत्याशी के रूप में स्वीकार चुके हैं.

मैं 2020 में नए रूप में दिखूंगा- मांझी
मांझी ने कहा कि इस सीट से हम अपने छोटे बेटे को चुनाव लड़ाना चाह रहे थे. लेकिन वह अभी छोटा है. उससे बड़ी एक बेटी है. तो बेटी के पति को चुनाव में उतार रहा हूं. उन्होंने कहा कि बड़ा बेटा संतोष मांझी का भी इस क्षेत्र पर ध्यान है. 2020 में मैं किसी नए रूप में भी दिख सकता हूं. मेरी नई भूमिका का लाभ इस इलाके को भी मिलेगा. ऐसे में मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र तो तेहरा लाभ मिलने वाला है. बता दें कि 2015 में जीतन राम मांझी इस सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन वह जीत नहीं सके थे.

हम प्रमुख जीतन राम मांझी का बयान

220 सीट जीतेगा एनडीए
चिराग पासवान के रुख को लेकर पूछे जाने पर मांझी ने कहा कि एलजेपी नहीं जाएगी. वह अधिक से अधिक सीट के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स कर रही है. वह एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि चुनाव में एनडीए 220 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.