ETV Bharat / state

जहानाबाद: शराब के नशे में 'साला' काे छुड़ाने थाना पहुंचा मुखिया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 7:57 PM IST

परसबिगहा पुलिस ने एमडीएम का चावल बेचने के आरोप में पिकअप वैन चालक, व्यवसायी व मजदूर को गिरफ्तार किया गया था. वैन चालक रिश्ते में सिकंदरपुर पंचायत के मुखिया का साला था. मुखिया को उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिली. उसने शराब पी रखी थी, फिर भी साला के पकड़ाने की सूचना पर अपना पावर (mukhiya arrested in Jehanabad) दिखाने के लिए थाना पहुंच गये.

जहानाबाद
जहानाबाद

जहानाबाद: बिहार में शराबबंदी है. पुलिस शराब पीने वाले काे पकड़ती रहती है, इसके बाद भी रतनी प्रखंड क्षेत्र की सिकंदरपुर पंचायत के मुखिया शराब पीकर थाना पहुंच गये. शनिवार काे जिले के परस बिगहा थाने की पुलिस ने नशे में धुत मुखिया को गिरफ्तार कर (mukhiya arrested in Jehanabad) लिया. गिरफ्तार मुखिया नशे में परसबिगहा थाना पहुंचा था. उसके एक रिश्तेदार काे पुलिस ने पकड़ा था, उसी काे छुड़वाने के लिए पैरवी करने पहुंचा था.

इसे भी पढ़ेंः जहानाबाद में रिटायर्ड दारोगा से सात लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

पावर दिखाने थाना पहुंचा था मुखियाः नशे में पकड़े गया मुखिया रतनी प्रखंड क्षेत्र की सिकंदरपुर पंचायत का है. उसका नाम सुबेलाल यादव बताया गया है. थाना से मिली जानकारी के अनुसार एमडीएम का चावल बेचने के आरोप में पिकअप वैन चालक, व्यवसायी व मजदूर को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार चालक का नाम विमलेश यादव है. वह सिकंदरा गांव का रहनेवाला है. मुखिया का रिश्ते में साला बताया जाता है. मुखिया को उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिली. साला के पकड़ाने की सूचना पर अपना पावर दिखाने के लिए मुखिया थाने पहुंच गया.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में थम नहीं रहा जहरीली शराब से मौत का सिलसिला, 4 दिन में 17 ने गंवाई जान

रिश्तेदार की पैरवी कर रहा थाः उसने शराब पी रखी थी. अपने रिश्तेदार की पैरवी कर रहा था. थाना में पदस्थापित एक पुलिस पदाधिकारी को मुखिया के मुंह से शराब की दुर्गंध आयी. जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करायी. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद मुखिया को पुलिस ने हवालात में (Sikandarpur mukhiya arrested) बंद कर दिया. उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर काेर्ट में पेश किया गया.

जहानाबाद: बिहार में शराबबंदी है. पुलिस शराब पीने वाले काे पकड़ती रहती है, इसके बाद भी रतनी प्रखंड क्षेत्र की सिकंदरपुर पंचायत के मुखिया शराब पीकर थाना पहुंच गये. शनिवार काे जिले के परस बिगहा थाने की पुलिस ने नशे में धुत मुखिया को गिरफ्तार कर (mukhiya arrested in Jehanabad) लिया. गिरफ्तार मुखिया नशे में परसबिगहा थाना पहुंचा था. उसके एक रिश्तेदार काे पुलिस ने पकड़ा था, उसी काे छुड़वाने के लिए पैरवी करने पहुंचा था.

इसे भी पढ़ेंः जहानाबाद में रिटायर्ड दारोगा से सात लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

पावर दिखाने थाना पहुंचा था मुखियाः नशे में पकड़े गया मुखिया रतनी प्रखंड क्षेत्र की सिकंदरपुर पंचायत का है. उसका नाम सुबेलाल यादव बताया गया है. थाना से मिली जानकारी के अनुसार एमडीएम का चावल बेचने के आरोप में पिकअप वैन चालक, व्यवसायी व मजदूर को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार चालक का नाम विमलेश यादव है. वह सिकंदरा गांव का रहनेवाला है. मुखिया का रिश्ते में साला बताया जाता है. मुखिया को उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिली. साला के पकड़ाने की सूचना पर अपना पावर दिखाने के लिए मुखिया थाने पहुंच गया.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में थम नहीं रहा जहरीली शराब से मौत का सिलसिला, 4 दिन में 17 ने गंवाई जान

रिश्तेदार की पैरवी कर रहा थाः उसने शराब पी रखी थी. अपने रिश्तेदार की पैरवी कर रहा था. थाना में पदस्थापित एक पुलिस पदाधिकारी को मुखिया के मुंह से शराब की दुर्गंध आयी. जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करायी. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद मुखिया को पुलिस ने हवालात में (Sikandarpur mukhiya arrested) बंद कर दिया. उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर काेर्ट में पेश किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.