जहानाबाद: प्रदेश भर में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह के पास संविधान बचाओ मोर्चा के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान वहां पर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद रहे.
![विरोध-प्रदर्शन में शामिल महिलाएं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jeh-dharna-vis-byte-7208578_20012020173554_2001f_1579521954_78.jpg)
केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
विरोध प्रदर्शन के तीसरे दिन काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं. इस मौके पर प्रदर्शनकारी महिलाएं घंटों केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करती रहीं. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सीएए और एनआरसी एक काला कानून है. हम हिंदुस्तानी हैं और हिंदुस्तानी में ही रहेंगे. हम लोग धरने पर तब तक बैठे रहेंगे, जब तक इस काला कानून का वापस नहीं ले लिया जाएगा.
'अनिश्चितकालीन दौर तक जारी रहेगा विरोध-प्रदर्शन'
मौके पर जन मुक्ति आंदोलन सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने सीएए के खिलाफ एक साथ सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और घंटों नारेबाजी करते रहे. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार हम लोगों के साथ अन्याय कर रही है. लोगों को आपस में लड़ाने के लिए इस काले कानून को लाया गया है.