जहानाबाद: जहानाबाद जिले में पुलिस को भारी कामयाबी मिली है. पुलिस ने यहां हथियारों का जखीरा बरामद (Arms Recovered in Jehanabad) किया है. साथ ही नकदी और देसी शराब की भी बरामदगी हुई है. हालांकि मुख्य अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें: वाहन चेकिंग से बचने की कोशिश में दो बाइकों की सीधी टक्कर, रेलवे ड्राइवर समेत दो की मौत
एसपी को गुप्त सूचना मिली की टिकुलिया पर निवासी बृजलाल यादव के घर में अवैध हथियार रखे हुए हैं. वह शराब का कारोबार (Liquor Business in Jehanabad) भी करता है. इस सूचना के आधार पर एसपी के निर्देशानुसार एक छापामारी दल का गठन किया गया. इस दल ने टिकुलिया गांव पहुंचकर आरोपी के घर की घेराबंदी कर तलाशी शुरू की. वहां से 3 देसी कट्टा, एक देसी राइफल, एक जिंदा कारतूस, 30 लीटर देसी शराब, एक मोटरसाइकिल और 2,24,000 नगद बरामद किया गया है. वहां से शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया है.
जिले के पुलिस कप्तान दीपक रंजन ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों के खिलाफ जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शराब माफिया के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके साथ और कौन लोग जुड़े हुए थे. इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: जहानाबाद में कैदी की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, पूछा- ठीक तो थे.. अचानक कैसे हुई मौत?
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP